सारण(छपरा):जिले में द्वितीय चरण के मतदान के लिए अब चुनाव प्रचार जोरों पर है. पार्टियों के नेता लगातार जनसंपर्क अभियान चल रहे हैं और सभा का आयोजन किया जा रहा है. मरहौरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगरा प्रखंड में जेडीयू ने जनसभा का आयोजन किया. जिसमें जेडीयू और भाजपा के सभी नेता उपस्थित थे.
जेडीयू के राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह ने कहा कि बिहार में हम एक बार एनडीए की सरकार बनेगी और नीतीश कुमार एक बार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे और हम पूरी निष्ठा के साथ 5 साल सरकार चलाएंगे.
अब्दुल बारी सिद्दीकी पर कसा तंज
आरसीपी सिंह ने कहा कि हम और हमारे नेता नीतीश कुमार समावेशी परंपरा में विश्वास रखते हैं. और सभी को साथ लेकर चलने का काम करते हैं. अब्दुल बारी सिद्दीकी पर तंज कसते उन्होंने कहा कि वे अलीनगर से कहीं और चले गए हैं.
'JDU नहीं देखता है धर्म जाति'
इसके साथ ही जेडीयू के सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार में लॉकडाउन के समय किसी के घर्म या जाति को देखकर पैसे नहीं भेजे गए. सभी गरीबों के खाते में सहायता राशि भेजी गई.
आरसीपी सिंह ने लोजपा पर कसा तंज
लोजपा के अलग से चुनाव लड़ने के सवाल पर आरसीपी सिंह ने कहा कि आप लोगों को याद होगा कि एक बार वह ताला चाबी लेकर इसी तरह घूम रहे थे. लेकिन उनका फॉर्मूला कहीं नहीं चला और वह ताला चाबी लेकर घूमते ही रह गए, इस बार भी उनकी यही दशा होगी. उन्होंने कहा कि हम छपरा के सभी विधानसभा सीट पर ज्यादा से ज्यादा बहुमत से जीत का परचम लहराएंगे.