बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना से ठीक होने के बाद भी PM के मंच से दूर रहेंगे रूडी, लेकिन दनादन कर रहे हैं रोड शो - Bihar Elections 2020

राजीव प्रताप रूडी हाल ही में कोरोना से ठीक हुए हैं. शनिवार को उन्होंने 4 विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो कर एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगा है. लेकिन रविवार होने वाली मोदी की सभा में वे मंच पर नहीं रहेंगे. इसके पीछे कारण कोरोना बताया जा रहा है.

rajiv pratap rudy
rajiv pratap rudy

By

Published : Oct 31, 2020, 10:46 PM IST

कोरोना से ठीक होने के बाद भी PM के मंच से दूर रहेंगे रूडी, लेकिन दनादन कर रहे हैं रोड शो

सारणःबीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी की कोरोना रिपोर्ट हाल ही में नेगेटिव आई है. शनिवार को उन्होंने सारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के सोनपुर, परसा, गरखा और अमनौर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो किया.

रोड शो के बाद रूडी रविवार को होने वाली पीएम नरेंद्र मोदी की रैली की तैयारी का निरीक्षण करने सभा स्थल पर पहुंचे. यहां उन्होंने बताया कि वह मोदी के साथ मंच साझा नहीं करेंगे. इसके पीछे उन्होंने जो कारण बताया वह उन्हें सवालों के घेरे में खड़ा करता है. रूडी ने कहा कि कोविड के बाद एक निश्चित अवधि तक मंच पर नहीं रह सकते हैं.

"मोदी की सभा में मैं मंच पर नहीं रहूंगा. क्योंकि कोविड के बाद एक निश्चित अवधि तक मंच पर नहीं रहा जा सकता है. मैंने आला कमान को सूचित कर दिया है, लेकिन सभी तैयारियों में शामिल हूं." - राजीव प्रताप रूडी, बीजेपी सांसद

सवालों के घेरे में रूडी
ऐसे में सवाल उठता है कि कोरोना का हवाला देकर मोदी की रैली से खुद से अलग रखने की बात करने वाले रूडी चुनाव प्रचार के दौरान कैसे लोगों के संपर्क में आ रहे हैं. रूडी ने शनिवार को सारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के सोनपुर, परसा, गरखा और अमनौर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो किया. इस दौरान कई लोगों के संपर्क में आए. जबकि आईएमसीआर की रिपोर्ट के गाइडलाइन के अनुसार कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के 7 दिनों तक क्वारंटीन रहना चाहिए.

देखें वीडियो

सारण प्रमंडल की सभी सीटों पर जीत का दावा
राजीव प्रताप ने पत्रकारों से बात करते हुए दावा किया, 'सारण प्रमंडल की सभी विधान सीटों पर एनडीए के उम्मीदवार जीतेंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार को दौरान लोगों का जो समर्थन मिल रहा है, वह आपार है.'

सारण में दूसरे चरण में वोटिंग
बता दें कि सारण जिले में विधानसभा की सभी 10 सीटों पर दूसरे चरण यानी 3 नवंबर हो वोटिंग होगी. इसके लिए रविवार को शाम 5 बजे के बाद प्रचार का शोर थम जाएगा. वहीं, तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर और वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details