सारण: सांसद राजीव प्रताप रूडी (Rajiv Pratap Rudy) इन दिनों विश्व व्यापार संगठन (World Trade Organization) के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जिनेवा गए हुए हैं. अपने सम्बोधन में सांसद रूडी ने कहा कि भारत अपने घरेलू सकल उत्पाद का 20% निर्यात करता है. कोरोना काल में पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था कमजोर हुई है, इसके बावजूदप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में भारत ने बेहतरीन प्रबंधन कर विश्व के सामने एक उदाहरण प्रस्तुत किया है.
यह भी पढ़ें- सांसद ने दिया था मरीजों के लिए एंबुलेंस, धंधेबाज ढोने लगे शराब, बोले रूडी- 'सख्त कार्रवाई हो'
रूडी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा देश में कोरोना काल में 80 करोड़ से अधिक व्यक्तियों को मुख्य रूप से अनाज और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई.वहीं अभी पूरी वयस्क आबादी का निशुल्क टीकाकरण भी किया जा रहा है. इतना अधिक सरकारी खर्च के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था कहीं से लड़खड़ाई नहीं है. भारत ने सकल घरेलू उत्पाद को नीचे नहीं आने दिया गया.सांसद रूडी ने कहा कि लगभग 150 देशों को भारत ने कोरोना से लड़ाई में दवाइयों के साथ चिकित्सा सामग्री भी उपलब्ध कराई है. बता दें कि स्विट्जरलैंड के जिनेवा में विश्व व्यापार संगठन के पब्लिक फोरम का आयोजन हुआ था. भारतीय संसद के प्रतिनिधि के रूप में सांसद रूडी ने इसका प्रतिनिधित्व किया.