सारणः बिहार के सारण जिला अंतर्गतमांझी प्रखंड (Manjhi Block) के कौरुधौरु पंचायत के गुर्दाहां कला गांव में मनरेगा के तहत निर्मित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र का उद्घाटन किया गया. मुखिया वीणा देवी की मौजूदगी में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश कुमार एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी ने फीता काटा. इस दौरान 30 लाख रुपये की राशि से पूरी हुई योजनाओं का उद्घाटन किया गया.
यह भी पढ़ें- पटना खादी मॉल में 3 महीने में सीखें कपड़ों की कटाई-सिलाई, उद्योग मंत्री ने किया शुभारंभ
योजनाओं में सामुदायिक शौचालय का भी उद्घाटन शामिल है. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मनरेगा पार्क (MGNREGA PARK) एवं राजीव गांधी सेवा केन्द्र (Rajiv Gandhi Seva Kendra) जैसी योजनाओं को कौरुधौरु पंचायत में लाने के लिए मुखिया वीणा देवी एवं प्रतिनिधि उदय शंकर सिंह को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया. वहीं पंचायत की ओर से भी कार्यक्रम में मौजूद सभी पदाधिकारियों एवं गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया