छपरा.तीन दिसंबर को देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनाई गई. इस अवसर पर छपरा में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. शहर के राजेंद्र कॉलेज में भी प्रथम राष्ट्रपति को याद करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन हुआ, लेकिन यह शिक्षकों द्वारा किए गए नागिन डांस के चलते चर्चा का विषय बन गया है.
फिल्मी गानों पर शिक्षकों ने जमकर किया डांस
जिस कॉलेज का नाम डॉ राजेंद्र प्रसाद के नाम पर रखा गया उस कॉलेज के शिक्षकों ने राजेंद्र जयंती पर डीजे की धुन पर जमकर डांस किया. इस दौरान फिल्मी गाना बजाया गया और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने डांस किया. शिक्षकों के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है.