छपरा:मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजेंद्र प्रसाद ने जयप्रकाश विश्वविद्यालय के नए कुलपति के रूप में पदभार ग्रहण किया. राजेंद्र प्रसाद ने जेपीयू कैंपस पहुंच कर कुलदेवता लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद वो परिसर में पहुंचे. जहां राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं ने चंदन लगाकर उनका अभिवादन किया.
44 वर्षों का अनुभव
कुलपति प्रो. राजेंद्र प्रसाद को उच्च शिक्षण संस्थान से 44 वर्षों का अनुभव है. उन्होंने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत के दौरान कहा कि जेपीयू के ढांचे को पहली नजर में ही देखने से लग रहा है कि अभी भी जेपीयू अपने शैशवकाल में ही है. लेकिन अपना कीर्तिमान भी स्थापित करने में पीछे नही हैं. हालांकि विकास की अपार संभावनाओं को देखते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षकों, कर्मचारियों और पदाधिकारियों में यह भाव जरूर होना चाहिए कि सब कुछ विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए ही है.