बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: तरैया प्रखंड के माधवपुर साहनी टोला में लोगों के घरों में घुसा बाढ़ का पानी - पलायन

नेपाल की ओर से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण सारण के तरैया प्रखंड के माधवपुर साहनी टोला जलमग्न हो गया है. जिसके कारण लोग यहां से पलायन करने लगे हैं.

सारण
सारण

By

Published : Jul 24, 2020, 4:18 PM IST

सारण: बिहार में लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं, जिले में गंडक नदी उफान पर है. इस समय गंडक नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जिसके चलते नदी का पानी लोगों के घरों में घुसने लगा है.

घरों में पानी घुसने के कारण हजारों लोग अपने घरों को छोड़कर जा चुके हैं. यहां की सड़कों पर भी पानी भरा हुआ नजर आ रहा है. इसके साथ ही बारिश और बाढ़ का खतरा भी लगातार बना हुआ है.

देखें पूरी रिपोर्ट

ऊंचे स्थान पर जा रहे हैं लोग
दरअसल, नेपाल की ओर से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण सारण जिले के तरैया प्रखंड के माधवपुर साहनी टोला पूरी तरह से जलमग्न हो गया है. जिसके कारण लोग यहां से पलायन करने लगे हैं. वहीं कुछ लोग अपने घर के सामान की चोरी के डर से छत पर बैठे हुए हैं और कुछ लोग नाव के सहारे अपने सामान को निकाल कर ऊंचे स्थान पर ले जा रहे हैं.

बाढ़ के पानी में डूब रहे हैं लोग
ईटीवी भारत ने तस्वीरों के माध्यम से माधवपुर सहनी टोला की वास्तविक स्थिति दिखाई है. वहीं स्थानीय लोगों ने कहा कि सरकार की नाकामी के कारण हमलोग बाढ़ के पानी में डूब रहे है. लोगों ने कहा कि अभी तक ना स्थानीय मुखिया, ना वीडियो और ना ही सरकारी अधिकारी इस गांव के लोगों की सुध लेने आया हैं. लोग यहां खुद से अपनी नाव की व्यवस्था करके बारह निकल रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details