सारण(छपरा): आज विश्व महिला दिवस के अवसर पर हटिया से गोरखपुर जाने वाली मौर्य एक्सप्रेस (05027) का संचालन पूरी तरह से महिलाओं ने की. इन महिलाओं ने छपरा से ट्रेन को लेकर गोरखपुर के लिए प्रस्थान किया. इस अवसर पर छपरा स्टेशन पर रेलवे और सुरक्षा बल के सभी वरीय अधिकारियों ने महिला सहकर्मियों को गुलाब का फूल देकर विदा किया. जैसे ही मौर्य एक्सप्रेस छपरा जंक्शन पहुंची सभी महिला कर्मियों ने अपनी-अपनी जगह पर ड्यूटी संभाली.
देखें ईटीवी भारत की रिपोर्ट पढ़ें:अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवसः जज्बे को सलाम, वर्षों से स्लम बस्ती में शिक्षा का अलख जगा रही कांति
छपरा जंक्शन पर दिखीं रेलवे महिला कर्मचारी
छपरा जंक्शन की महिला रेल कर्मियों में आरपीएफ की एएसआई पूनम पाठक, हेड कांस्टेबल मधु, कांस्टेबल चंद्रावती, कांस्टेबल शेषमणि के साथ चेकिंग स्टाफ में टीटीई ममता कुमारी और प्रतिभा कुमारी शामिल थी. इस गाड़ी की महिला लोको पायलट ड्राइवर श्वेता यादव थी. सहायक महिला लोको पायलट सहायक ड्राइवर श्वेता कुमारी जबकि गार्ड के रूप में इस ट्रेन की कमान संभालने वाली सोनाली कुमारी थी. वहीं, छपरा जंक्शन पर आज सभी स्टाफ महिलाएं ही दिखीं. जिसमें सफाई कर्मचारी से लेकर बुकिंग क्लर्क और टिकट चेकिंग स्टाफ भी महिलाएं शामिल हुई.
महिला को मिला विशेष सम्मान
वहीं, असिस्टेंट लोको पायलट श्वेता कुमारी ने ट्रेन का सिग्नल होते ही ट्रेन को आगे बढ़ाने के लिए हरी झंडी दिखाई. ट्रेन गोरखपुर के लिए चल पड़ी. आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भारतीय रेलवे ने महिलाओं को विशेष सम्मान देते हुए पूरी तरह से आज ट्रेनों का संचालन महिलाओं की जिम्मेदारी पर किया.
महिला अबला नहीं सबला हैं
लोको पायलट श्वेता यादव ने कहा कि रेल प्रशासन ने हमको इस काबिल समझा है और तभी हमें ट्रेन के संचालन की जिम्मेदारी दी. जबकि, एसआई पूनम पाठक ने कहा कि हम अबला नहीं सबला हैं.