छपरा:बिहार के छपरा में रेल कर्मचारियों ने आक्रोश मार्च निकाला. पूर्वोत्तर रेलवे मजदूर यूनियन ने नई पेंशन नीति का विरोध किया और पुरानी पेंशन नीति को लागू करने की मांग की. इसको लेकर यूनियन ने छपरा जंक्शन पर विशाल रैली का आयोजन किया. जो पूरे स्टेशन क्षेत्र, सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्म, डीजल क्रु लॉबी, सिंक लाइन, सवारी माल डिब्बा, टी आरडी, वाशिंग पीट, पेट वॉशिंग लाइन होते हुए छपरा जंक्शन केडीजल क्रु लॉबी पर आकर सभा का आयोजन किया.
ये भी पढ़ें: Saran News: छपरा कचहरी में एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से लोगों में आक्रोश
नई पेंशन नीति के विरोध में आक्रोश मार्च:पूर्वोत्तर रेलवे मजदूर यूनियन ने नई पेंशन नीति का जमकर विरोध किया गया और सरकार विरोधी नारे लगाए गए. इसके साथ ही पुरानी पेंशन नीति को जल्द से जल्द लागू करने और रेलवे में ठेकेदारी प्रथा खत्म करने रेलवे का निजीकरण और ठेका कर्मचारी पर रोक लगाने की मांग की गई. रेलवे का तेजी से निजीकरण के खिलाफ भी बड़े आंदोलन की चेतावनी रेल प्रशासन को दी गई.
केंद्र सरकार के खिलाफ रेल कर्मचारियों ने की नारेबाजी:रेल कर्मचारियों ने रेलवे का निजीकरण का खुलकर विरोध किया और कहा कि जरूरत पड़ने पर वह रेल का चक्का जाम करेंगे. इन सभी ने रेल मंत्रालय और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पूर्वोत्तर रेलवे मजदूर यूनियन की मुख्य मांग है कि जल्द से जल्द नई पेंशन नीति वापस हो और पुरानी पेंशन नीति लागू की जाए. इसके साथ ही रेलवे का निजीकरण बंद किया जाए, अन्यथा रेल का चक्का जाम कर दिया जाएगा.