छपरा: भारतीय रेलवे में निजीकरण के विरोध में रेल कर्मचारी और रेलवे की तमाम यूनियनों ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसके साथ ही रेलवे के निजीकरण को लेकर कर्मचारियों ने केंद्र सरकार का हर मोर्चे पर विरोध करने का कार्य शुरू कर दिया है. इसी क्रम में छपरा सहित देश भर में रेल कर्मियों और यूनियनों ने 14 से 20 सितंबर तक विरोध सप्ताह मनाया.
कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन
इस विरोध सप्ताह के दूसरे दिन एनई रेलवे मजदूर यूनियन ने छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन के बाहरी परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ ही जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए गए. इसमे सैकड़ों की सख्या में रेल कर्मियों ने भाग लिया. ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के तत्वावधान में एनई रेलवे मजदूर यूनियन ने इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया और कहा की हम रेलवे का निजीकरण किसी भी कीमत पर नहीं होने देंगे. इसके लिए जो भी कुर्बानी देनी पड़े वो देने से पीछे नहीं हटेंगे.