छपरा: रेलवे चाइल्ड हेल्प लाइन जंक्शन पर यूनिसेफ के सौजन्य से कोविड-19 के दौरान प्रवासी मजदूरों के बच्चों के लिए सघन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस आयोजित कार्यक्रम में यूनिसेफ, आरपीएफ, जीआरपी और बाल सहायता समूह के सहयोग से प्रतिदिन कई प्रवासी बच्चों को जरूरत के अनुसार मास्क, सैनिटाइजर, भोजन, पानी आदि की व्यवस्था की गई है. कोऑर्डिनेटर घनश्याम भगत ने बताया कि प्रवासी मजदूरों के बच्चों के बीच जागरूकता के लिए लगातार स्टेशन पर उद्घोषणा कराई जा रही है. बता दें कि छपरा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 स्थित बाल सहायता केंद्र पर 20 दिन की विशेष अभियान चलाई जा रही है.
इसे भी पढ़ें:भागलपुर में कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान, कटिहार की शीला लोगों को कर रहीं जागरुक
केंद्र में संपर्क करने को लेकर जागरूक
यह अभियान बाते 3 मई से शुरू होकर आगामी 22 मई तक संचालित किया जाएगा. बच्चों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी होने पर बाल सहायता केंद्र से संपर्क करने को जागरूक किया गया. यह सुरक्षित कार्यक्रम छपरा सहित कई चुनिंदा स्टेशन पर शुरू किया गया है. वहीं अमित कुमार ने कहा कि कोरोना के चलते बच्चों के माता-पिता की मृत्यु हो गई हो. घर में बच्चे अकेले रह गए हैं.
ये भी पढ़ें:बेतिया: नरकटियागंज स्टेशन पर चलाया गया महिला सशक्तिकरण और कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान
कई अधिकारी रहे उपस्थित
यदि परिवार में कोई सदस्य न हो जो कि इन बच्चों का पालन पोषण और उनकी देखभाल कर सकें. ऐसे बच्चों की मदद की जाएगी. सुरक्षित यात्रा कार्यक्रम में बच्चों को काफी मदद की जाएगी. इस कार्यक्रम में स्टेशन मास्टर, जीआरपी, आरपीएफ और रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन घनश्याम भगत, रिंकी सिंह ,अमित कुमार, विकास यादव, विनोद यादव कविता कुमारी, शकुंतला देवी और कई अधिकारी उपस्थित रहे.