छपरा: जिले में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और सीईओ विनोद कुमार यादव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रेल परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि औड़िहार से छपरा के बीच लॉकडाउन के बावजूद भी दोहरीकरण के कार्य में अच्छी प्रगति हुई है.
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने कहा- रेल लाइन के दोहरीकरण के काम में आई है तेजी - छपरा समाचार
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और सीईओ विनोद कुमार यादव ने रेल परियोजना के कार्यों को लेकर बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के समय भी कार्यों में कोई कमी नहीं आई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दोहरीकरण परियोजना के क्रम में स्टेशनों पर हाई लेवल प्लेटफार्म और फुट ओवर ब्रिज इत्यादि का भी निर्माण कराया जा रहा है, जिससे कि यात्रियों को बेहतरीन सुविधाएं मुहैया कराई जा सके.
![रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने कहा- रेल लाइन के दोहरीकरण के काम में आई है तेजी Railway Board Chairman and CEO Vinod Kumar Yadav](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-07:27:29:1600048649-bh-sar-dohrikarnkekaarymeaayihaitejicrb-eid-bh-10022-14092020012128-1409f-1600026688-908.jpg)
अंतिम चरण में दोहरीकरण का कार्य
सीईओ विनोद कुमार यादव ने मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार के साथ पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने पूर्वोत्तर रेलवे के निर्माण संगठन के माध्यम से कराए जा रहे छपरा से औड़िहार के बीच दोहरीकरण और अन्य कार्यों को लॉकडाउन के बावजूद अच्छी प्रगति पर संतोष व्यक्त किया. इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार ने बताया कि औड़िहार-तरांव का दोहरीकरण का कार्य अंतिम चरण में है. यह सेक्शन एक महीने के अन्दर चालू कर दिया जाएगा.
हाई लेवल प्लेटफार्म और फुट ओवर ब्रिज का निर्माण
तरांव-अंकुशपुर के मध्य भी दोहरीकरण का कार्य जोरों से चल रहा है. इस दौरान औड़िहार से छपरा दोहरीकरण क्रम में कुछ रेलवे स्टेशनों में परिचालन की दृष्टि से बदलाव किया गया है. वहीं छपरा जंक्शन के यार्ड का रिमाडलीग और छपरा जंक्शन के दूसरे निकास द्वार और बनाए जा रहे प्लेटफार्म के साथ छपरा कचहरी से छपरा जंक्शन तक बनाई जा रही तीसरी लाइन की भी चर्चा की गई. इस परिचालन में बदलाव सिर्फ गाड़ियों के बेहतर संचालन के मद्देनजर ही किया गया है, जिससे कि समय पालन में वांछित सुधार किया जा सके. यहां यह सूचित किया जाता है कि यात्री सुविधाओं जैसे कि स्टेशन भवन, प्लेटफार्म, पानी की व्यवस्था, सर्कुलाटिंग एरिया और बैठने की व्यवस्था में कोई कमी नहीं की जाएगी. इन सुविधाओं में और बेहतर किया जाएगा. उपरोक्त दोहरीकरण परियोजना के क्रम में स्टेशनों पर हाई लेवल प्लेटफार्म और फुट ओवर ब्रिज इत्यादि का भी निर्माण कराया जा रहा है, जिससे कि यात्रियों को बेहतरीन सुविधाएं मुहैया कराई जा सके.