बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारणः रेल एसपी ने किया स्टेशनों का निरीक्षण - रेलवे चेकिंग अभियान

रेल एसपी ने बताया की त्योहारों के अवसर पर नशा खुरानी के खिलाफ भी सभी स्टेशनों पर रेल पुलिस के जवान हैण्ड बिल और लाउडस्पीकर के माध्यम से यात्रिओं को नशा खुरानी से बचने के लिये संदेश दे रहे है.

रेल एसपी

By

Published : Oct 15, 2019, 7:16 PM IST

सारणः जिले में त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए जीआरपी ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. सभी ट्रेनों की रूटीन चेकिंग के साथ-साथ रेलवे चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है. वहीं आगामी दीपावली और छठ पर्व को लेकर रेल एसपी मुजफ्फरपुर ने मंगलवार को छपरा जंक्शन और छपरा कचहरी जंक्शन स्टेशन का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने दोनो स्टेशनों की सुरक्षा का जायजा भी लिया.
रेल एसपी ने किया स्टेशनों का दौरा
वहीं छपरा जंक्शन पर रेल एसपी ने बताया कि आगामी त्योहारों को देखते हुये पूरी तैयारी कर ली गई है . जीआरपी के जवानों की कई टीमें बनाई गई है. जिससे दीपावली और छठपूजा के मौके पर रेल गाड़ियों की चेकिंग और स्काट किया जायेगा. ये टीमें छठ के बाद तक ट्रेनों की चेकिंग करेगी. ताकि किसी भी व्यक्ति के तरफ से कोई भी गड़बड़ी न की जा सके.

रेल एसपी ने किया स्टेशनों का निरिक्षण
जीआरपी के जवानों की बनाई गई कई टीमेंरेल एसपी ने यह भी बताया की त्योहारों के अवसर पर नशा खुरानी के खिलाफ भी सभी स्टेशनों पर रेल पुलिस के जवान हैण्ड बिल और लाउडस्पीकर के माध्यम से यात्रिओं को नशा खुरानी से बचने के लिये संदेश दे रहे है. ताकि कोई भी व्यक्ति किसी भी अपरिचित व्यक्ति से खाने पीने की सामग्री न ले. वहीं आज बिहार संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा होने के कारण प्लेटफार्म और ट्रेनों मे काफी भीड़ देखी गयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details