सारण: जिले का विश्वप्रसिद्ध सोनपुर मेला अब पूरे शबाब पर है. इसमें खरीददारी करने वालों की भारी भीड़ उमड़ रही है. बच्चों को यहां रेल ग्राम सबसे ज्यादा आकर्षित कर रहा है. जिसमें रेलवे से जुड़ी पुरानी वस्तुओं और विकास को दिखाया गया है.
सोनपुर मेले में लोगों को काफी पसंद आ रहा है रेल ग्राम, टॉय ट्रेन में जमकर मस्ती कर रहे हैं बच्चे - sonpur mela latest news
भारतीय रेल के मॉडल और टॉय ट्रेन यहां लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. ट्रॉय टेन में घूमना सभी को अच्छा लग रहा है. इसके साथ ही यहां एक फोटो प्रदर्शनी भी लगाई गई है. जिसमें भारतीय रेल के गौरवशाली इतिहास को दिखाया गया है.
भारतीय रेल का गौरवशाली इतिहास
भारतीय रेल के मॉडल और टॉय ट्रेन यहां लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. ट्रॉय टेन में घुमना सभी को अच्छा लग रहा है. इसके साथ ही यहां एक फोटो प्रदर्शनी भी लगाई गई है. जिसमें भारतीय रेल के गौरवशाली इतिहास को दिखाया गया है.
पुरानी रेलगाड़ी के मॉडल मौजूद
ट्रेन के पुराने मॉडल देखने आए युवक ने बताया कि इस तरह के इंजन के बारे में सिर्फ सुनते थे. पहली बार कोयले और भाप से चलती हुई ट्रेन को देख रहा हूं. इसका मॉडल देखकर काफी अच्छा लग रहा है. धनबाद से आए प्रभु सिंह ने कहा की रेल ग्राम में भारतीय रेल का अतीत दिखाया गया है. पहले रेल में लकड़ी के स्लीपर. इसके बाद लोहे के और अब सीमेंट के स्लीपर लगाए जा रहे हैं. पटना से आई महिला ने बताया कि यह सोनपुर मेला का सबसे खूबसूरत स्थान है.