छपरा: बिहार के छपरा में बालू माफियाओं पर छापेमारी (Raid On Sand Mafia In Chapra) कार्रवाई की गयी. खनन विभाग की टीम के साथ छपरा के एसडीएम और एडीएम ने डोरीगंज थाना क्षेत्र के तिवारी घाट पर औचक छापेमारी की. छापेमारी टीम को देखते ही हड़कंप (Action Against Land Mafia) मच गया. इस दौरान करीब 5 करोड़ के बालू सहित एक हाइड्रा, दो ट्रक और अन्य उपकरण जब्त किए गए हैं. खनन विभाग के पदाधिकारी संतोष कुमार ने छापेमारी की पुष्टि करते हुए कहा कि दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:रोहतास में अवैध बालू डंपिंग जोन में प्रशासन की छापेमारी, जब्त किए लाखों रुपये के बालू
औचक छापेमारी से मचा हड़कंप:पुलिस, जिला प्रशासन और खनन विभाग की संयुक्त टीम ने डोरीगंज के तिवारी घाट पर औचक छापेमारी की. छापेमारी करने गयी टीम के साथ भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे. टीम ने घाट पर अवैध रूप से मौजूद बालू और वाहनों को जब्त कर लिया. जब्त बालू की अनुमानित कीमत 5 करोड़ आंकी जा रही है. लेकिन खनन विभाग के पदाधिकारियों का कहना है कि मेजरमेंट के बाद ही स्पष्ट तौर पर कुछ कहा जा सकता है. जब्त वाहनों को पुलिस थाने भेज दिया गया. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.