छपरा: बिहार सरकार के छपरा जिला परिषद में नियुक्त जूनियर इंजीनियर शंभूनाथ सिंह (Raid on Chapra Jila Parishad Junior Engineer) के आवास और ऑफिस समेत 14 ठिकानों पर निगरानी विभाग की रेड पड़ी है. विजिलेंस विभाग की 14 सदस्यीय टीम ने छापा मारकर (Vigilance department raid In Chapra) आय से अधिक संपत्ति की सूचना पर कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह 10.30 बजे विजिलेंस की टीम ने एक्शन लेते हुए छापा मारा है. टीम में करीब 4 डीएसपी स्तर के अधिकारी, दो इंस्पेक्टर रैंक के ऑफिसर समेत कुल 14 कर्मचारी हैं.
ये भी पढ़ें- Vigilance Raid In Begusarai: 2.17 करोड़ अवैध संपत्ति के मामले में ADSO नवीन कुमार के आवास पर छापा
यह छापेमारी कई जगह पर एक साथ की जा रही है. गौरतलब है कि जिला परिषद छपरा के अवर अभियंता शंभूनाथ सिंह के बारे में आय से अधिक संपत्ति की सूचना थी. इसके बाद विजिलेंस की टीम सक्रिय हुई. वहीं, विजिलेंस के डीएसपी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि लगभग दो करोड़ से ऊपर की अवैध संपत्ति के बारे में पता चला है. इसको लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है. अभी तक हालांकि कुछ भी बरामद नहीं हुआ है. निगरानी विभाग की टीम बैंक अकाउंट और ठिकानों को खंगाला रही है.