बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा में JE शंभूनाथ सिंह के 14 ठिकानों पर विजिलेंस डिपार्टमेंट की एक साथ छापेमारी - विजिलेंस विभाग की छापेमारी

छपरा जिला परिषद के अवर अभियंता शंभूनाथ सिंह (Junior Engineer Shambhunath Singh) के घर और ऑफिस समेत 14 ठिकानों पर विजिलेंस विभाग की छापेमारी जारी है. 2 करोड़ की आय से अधिक संपत्ति मामले में सूचना मिलने के बाद ये विजिलेंस टीम ने ये कार्रवाई की है.

Raid on Chapra Jila Parishad Junior Engineer
Raid on Chapra Jila Parishad Junior Engineer

By

Published : Mar 5, 2022, 12:23 PM IST

Updated : Mar 5, 2022, 1:26 PM IST

छपरा: बिहार सरकार के छपरा जिला परिषद में नियुक्त जूनियर इंजीनियर शंभूनाथ सिंह (Raid on Chapra Jila Parishad Junior Engineer) के आवास और ऑफिस समेत 14 ठिकानों पर निगरानी विभाग की रेड पड़ी है. विजिलेंस विभाग की 14 सदस्यीय टीम ने छापा मारकर (Vigilance department raid In Chapra) आय से अधिक संपत्ति की सूचना पर कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह 10.30 बजे विजिलेंस की टीम ने एक्शन लेते हुए छापा मारा है. टीम में करीब 4 डीएसपी स्तर के अधिकारी, दो इंस्पेक्टर रैंक के ऑफिसर समेत कुल 14 कर्मचारी हैं.

ये भी पढ़ें- Vigilance Raid In Begusarai: 2.17 करोड़ अवैध संपत्ति के मामले में ADSO नवीन कुमार के आवास पर छापा


यह छापेमारी कई जगह पर एक साथ की जा रही है. गौरतलब है कि जिला परिषद छपरा के अवर अभियंता शंभूनाथ सिंह के बारे में आय से अधिक संपत्ति की सूचना थी. इसके बाद विजिलेंस की टीम सक्रिय हुई. वहीं, विजिलेंस के डीएसपी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि लगभग दो करोड़ से ऊपर की अवैध संपत्ति के बारे में पता चला है. इसको लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है. अभी तक हालांकि कुछ भी बरामद नहीं हुआ है. निगरानी विभाग की टीम बैंक अकाउंट और ठिकानों को खंगाला रही है.


'अभी यह छापेमारी देर तक चलेगी. फिलहाल लगभग 14 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी जारी है. गौरतलब है कि अवर इंजीनियर शंभू नाथ सिंह पर आय से अधिक संपत्ति का आरोप है. लगभग 2 करोड़ रुपए से ज्यादा की आय से अधिक की संपत्ति की सूचना मिली है. उसी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है.'- सुरेन्द्र कुमार, विजिलेंस डीएसपी

बता दें कि निगरानी विभाग लगातार बिहार में आय से अधिक संपत्ति की सूचना पर कार्रवाई कर रही है. काली कमाई के कुबेरों पर लगातार छापेमारी की जा रही है. इसी कड़ी में छपरा में भी जूनियर इंजीनियर शंभूनाथ सिंह के ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है. उम्मीद है कि भ्रष्ट अफसरों पर की जा रही कार्रवाई का असर अन्य अफसरों पर भी पड़ेगा और प्रदेश में भ्रष्टाचार पर अंकुश लग पाएगा.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


Last Updated : Mar 5, 2022, 1:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details