सारण:जिले में रविवार को राज्य के प्रसिद्ध अधिवक्ता राजीव रंजन सहाय के सम्मान में आर आर सहाय क्विज कांटेस्ट का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रख्यात शिक्षाविदों ने बच्चों को शिक्षा से संबंधित जानकारी दी. कार्यक्रम के मुख्य आयोजक रोहन प्रियम सहाय ने कहा कि क्विज कराने का मुख्य उद्देश्य छात्रों की प्रतिभा को उजागर करना है.
सारण: प्रसिद्ध अधिवक्ता राजीव रंजन सहाय के सम्मान में क्विज का आयोजन - रोहन प्रियम सहाय
इस मौके पर राजीव रंजन सहाय के पुत्र ने रोहन प्रियम सहाय ने कहा कि उनके पिता ने छ्परा में गंगा सिंह विधि शिक्षा संस्थान की भी स्थापना की है. जो सारण जिले में एक मात्र विधि महाविद्यालय है. वहीं, वे जेपी आन्दोलन के पुरोधा और भारतीय राजनीति के शिखर व्यक्तित्व जय प्रकाश और डॉ. राजेन्द्र बाबू के काफी करीबी भी रहे हैं.
क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
रोहन प्रियम सहाय ने कहा कि उनके पिता ने अनेक शिक्षा संस्थानों की स्थापना की है. वे मुजफ्फरपुर बिहार विश्वविद्यालय के डीन ऑफ फैकल्टी लॉ के साथ-साथ सीनेट सिंडीकेट के भी सदस्य थे. साथ ही कहा कि उनके पिता ने छ्परा में गंगा सिंह विधि शिक्षा संस्थान की भी स्थापना की है. जो सारण जिले मे एक मात्र विधि महाविद्यालय है. वहीं, वे जेपी आन्दोलन के पुरोधा और भारतीय राजनीति के शिखर व्यक्तित्व जय प्रकाश और डॉ. राजेन्द्र बाबू के काफी करीबी भी रहे हैं. इन्ही के याद में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.
छात्रों को दी जाएगी छात्रवृत्ति
कार्यक्रम के अवसर पर शहर के शिक्षाविदों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. साथ ही सभी छात्र-छात्राओं को बधाई भी दी. उन्होंने कहा कि बच्चों को सामान्य ज्ञान का नॉलेज अति आवश्यक है. सभी विद्यालयों को इस तरह का क्विज करना काफी आवश्यक है. जिससे किताबी ज्ञान के साथ-साथ सामान्य ज्ञान की भी जानकारी प्राप्त हो सके. बता दें कि क्विज प्रतियोगिता में पास होने वाले सभी छात्रों को छात्रवृत्ति भी दी जायेगी.