सारण:जिले में निर्माणाधीन एनएच 19 का काम समय पर पूरा नहीं होने पर लोगों ने पद यात्रा निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. जिले के लोगों को जाम और रोड खराब होने के कारण परेशानी का समना करना पड़ रहा है. वहीं, घटना से आक्रोशित लोगों ने डोरी गंज से छ्परा जिला मुख्यालय तक पद यात्रा कर प्रशासन के खिलाफ अपना विरोध जताया.
'सांसद भी कर चुके है प्रयास'
विगत दस वर्षों से निर्माणाधीन इस बड़े प्रोजेक्ट को लेकर स्थानीय प्रशासन से लेकर छ्परा के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने भी काफी प्रयास किया. इसके बाबजूद भी यह काम अभी तक शुरू नहीं हो सका है. यहां लगने वाले जाम से परेशान होकर स्थानीय लोगों ने आज से आन्दोलन शुरुूकर दिया है. इसके पहले स्थानीय लोगों ने कई बार धरना और प्रदर्शन भी किया था. लेकिन इसका कोई भी सार्थक परिणाम नहीं निकल सका था. अब मजबूरन यहां के निवासियों ने आन्दोलन का रुख अख्तियार किया है.