छपरा (सारण):बिहार के सारण से बड़ी खबर आ रही है. जहां मशरख प्रखंड अरना पंचायत के सपही गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र की जमीन पर दो दबंगों ने कब्जा कर लिया. इससे निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है. जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी की. दबंगों के द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा को लेकर सपही गांव में दहशत का माहौल है.
ये भी पढ़ें: सारण में दबंग BDO ने की क्लर्क की सरेआम पिटाई, वीडियो वायरल
सारण में दबंगों का कब्जा:आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि सरकार के द्वारा उनके गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र बनाने के लिए टेंडर जारी किया. जिसमें सरकारी जमीन खाता नम्बर-18 सर्वे नम्बर-890 की भूमि का चयन किया गया. जिस पर गांव के ही पूण्य देव राय और चंद्रदेव राय का कब्जा कर लिया है. मामले में जब सीओ से निर्माण कराने वाली कंपनी ने शिकायत दर्ज कराई तो कब्जा करने वालों ने लिखित रूप कहां कि बांस और पेड़ काट कर उनके द्वारा हटा लिया जा रहा है.
दबंगों ने काम को बंद कराया:वहीं जब कंपनी ने उक्त भूमि पर कार्य करना शुरू कराने गये तो दबंगों ने लाठी डंडे से लैश होकर मजदूरों को भगा दिया. मामले में कंपनी ने सीओ मशरख को लिखित आवेदन दिया पर तब भी कार्य नहीं शुरू हो पाया. ग्रामीणों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि उक्त जगह पर प्रस्तावित उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य कराया जाए. जिससे गांव के लोगों को सरकार द्वारा उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकें.
ग्रामीणों ने किया विरोध: वहीं गांव के ही रामपूजन सिंह ने बताया कि यहा सरकार की भूमि हैं. जिस पर एक तरफ श्मशान घाट बन रहा है. वही उसी में बचे जमीन पर गांव के दो लोगों के द्वारा कब्जा कर लिया है. जबरदस्ती दबंगई से निर्माण कार्य में अड़ंगा डाल दिया गया है. उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से उक्त मामले में पहल करते हुए समाधान कराने का आग्रह किया.