बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारणः सरकारी योजनाओं में अनियमितता को लेकर प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन, घंटों घिरे रहे BDO

बीडीओ ने कहा कि लगाए जा रहे सभी आरोप निराधार हैं. कुछ लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए बगैर अनुमति के धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. वरीय अधिकारी के आदेश पर प्रदर्शनकारियों की वीडियोग्राफी कराई गई है. इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.

छपरा
छपरा

By

Published : Feb 1, 2020, 11:54 PM IST

सारण: छपरा के बनियापुर में नल जल योजना, शौचालय निर्माण और इंदिरा आवास सहित कई योजनाओं में लूटखसोट का आरोप लगाते हुए सैकड़ों लोगों ने प्रखंड मुख्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने प्रखंड का मुख्य गेट बंद कर नारेबाजी की. इसको लेकर प्रखंड कार्यालय में दिनभर कामकाज बाधित रहा. कार्यालय पहुंचे लोगों को बैरंग लौटना पड़ा. दस बजे से शुरू हुआ प्रदर्शन शाम तक जारी रहा.

प्रदर्शनकारियों से बात करते बीडीओ

'योजनाओं में हो रही है गड़बड़ी'
प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष शिवनारायण सिंह पटेल ने बताया कि सरकारी योजनाओं में व्यापक गड़बड़ी की जा रही है. प्रखंड के कर्मचारी और अधिकारी बिचौलिए की ही सुनते हैं. आम लोग खुद से अपना कोई काम नहीं करवा पाते हैं. प्रखंड में चल रही नल जल योजना और शौचालय निर्माण की गुणवत्ता की जांच होनी चाहिए. साथ ही राशन वितरण और इंदिरा आवास योजना में हो रही घुसखोरी पर भी सवाल उठाए.

पेश है रिपोर्ट

प्रदर्शकारियों के बीच फंसे रहे बीडीओ
इस दौरान बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह लगभग चार घंटे तक प्रदर्शनकारियों के बीच घिरे रहे. वो प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन लोगों पर इसका कोई असर नहीं हुआ. बीडीओ ने कहा कि लगाए जा रहे सभी आरोप निराधार हैं. कुछ लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए बगैर अनुमति के धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. वरीय अधिकारी के आदेश पर प्रदर्शनकारियों की वीडियोग्राफी कराई गई है. इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.


ABOUT THE AUTHOR

...view details