बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा: जलजमाव से परेशान लोगों ने किया प्रदर्शन, प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी - छपरा में डीएम कार्यालय में हंगामा

छपरा में बुधवार को स्थानीय लोगों ने जलजमाव से परेशान होकर डीएम कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा किया. इस दौरान उन्होंने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.

chapra
हंगामा करते लोग

By

Published : Jun 24, 2020, 6:31 PM IST

छपरा: जिले में जलजमाव से त्रस्त स्थानीय लोगों ने बुधवार को डीएम कार्यालय में जमकर नारेबाजी और हंगामा किया. जिले का गुदरी बाजार इलाका जिले का एक बड़ा व्यापारिक केंद्र के रूप में जाना जाता है. इस इलाके में बारिश के बाद हो रहे भीषण जलजमाव से यहां की हालत बहुत ही नारकीय हो गयी है.

व्यापारियों में काफी आक्रोश
इसको लेकर यहां के व्यापारियों ने कई बार स्थानीय नगर निगम, डीएम और स्थानीय विधायक से भी गुहार लगायी है. लेकिन उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो सका. इससे इन व्यापारियों में काफी आक्रोश था. जिसको लेकर बुधवार को व्यापारियों का समूह और स्थानीय नागरिक जिला प्रशासन और नगर निगम के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए गुदरी बाजार से पैदल मार्च करते हुए डीएम के कार्यालय पहुंचे. यहां लोगों ने डीएम, नगर निगम आयुक्त और छपरा के विधायक डॉ. सी.एन गुप्ता के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

हंगामा करते लोग

बारिश से स्थिति खराब
बड़ी संख्या में नागरिकों और व्यापारियों के प्रदर्शन को देखते हुए डीएम ने कार्यालय के मुख्य गेट को बंद करवा दिया. इसके बाद भी प्रदर्शनकारी लगातार प्रदर्शन करते रहे. बता दें जून के दूसरे हफ्ते से छपरा सहित पूरे बिहार में हो रहे जबरदस्त बारिश से स्थिति लगातार खराब हो रही है.

लोगों को हो रही परेशानी
सड़कों और बाजारों में जलजमाव की स्थिति होने के कारण आम जनता के साथ व्यापारियों को भी काफी परेशानी हो रही है. जिसके कारण लोगों में काफी उबाल है. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि बारिश शुरू होने से पहले नालों की उड़ाही की जाती है. यह उड़ाही सिर्फ कागजों पर होती है और इसमें सफाई के नाम पर लाखों का वारा न्यारा होता है. उन्होंने कहा कि अगर स्थिति में में सुधार नहीं हुआ, तो हम उग्र प्रदर्शन भी करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details