बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा में NRC के खिलाफ जमकर प्रदर्शन, सड़क पर आगजनी - nrc protest in chhapra

शहर में बिहार बंद के दौरान सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई थी. जहां सभी मुख्य चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी.

protest against NRC in chhapra
छपरा में एनआरसी का विरोध

By

Published : Dec 19, 2019, 2:52 PM IST

सारणः छपरा में एनआरसी के विरोध में गुरुवार को बिहार बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों ने जमकर हंगामा किया. प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर आगजनी भी किया. हालांकि शहर में बिहार बंद का कोई खास असर देखने को नहीं मिला क्योंकि स्कूल और कॉलेज खुले रहे. वहीं, कार्यालयों में भी उपस्थिति सामान्य रही.

जबरन बंद करवाई दुकानें
करीब 1 घंटे तक शहर के नगर पालिका चौक पर प्रदर्शनकारियों ने हंगामा किया. साथ ही सरकार विरोधी नारे लगाए. बता दें कि वाम दलों ने नगर पालिका चौक पर प्रदर्शन करने के बाद शहर के सभी इलाकों में जुलूस निकाला और जबरदस्ती दुकानों को बंद करवाया. प्रदर्शन में जाप और एसएफआई के कार्यकर्ता भी शामिल थे.

NRC के खिलाफ प्रदर्शन करते लोग

सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था
शहर में बिहार बंद के दौरान सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई थी. जहां सभी मुख्य चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी. वहीं, विरोध के दौरान जामिया मिलिया में हुए लाठी चार्ज की प्रदर्शनकारियों ने कड़ी निंदा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details