छपरा: बिहार केछपरा में नगर निकाय चुनाव (Protest Against Municipality In Saran) 4 महीने से उपर हो चुके हैं. इसके बावजूद अभी तक वार्ड पार्षदों को कोई भी जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई है. वार्ड पार्षद चेयरमैन से इस संबंध में बात करने जा रहे हैं कि योजनाओं का कार्यान्वयन कैसे होगा. इस मामले में चेयरमैन कुछ भी स्पष्ट जवाब नहीं दे रहे हैं. इसलिए नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों में काफी आक्रोश है. वे लगातार इसका विरोध कर रहे हैं. इसलिए नगर निकाय की बैठक का विरोध कर ये सभी लोग पुतला दहन करने में लगे हैं.
ये भी पढ़ें-Patna News: सफाई के मुद्दे पर नाराज वार्ड पार्षदों ने कार्यपालक पदाधिकारी को घेरा, आंदोलन की चेतावनी दी
विकास राशि में बड़ा घोटाला:वार्ड पार्षदों का आरोप है कि परसा नगर निकाय में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार व्याप्त है. यहां पर कार्यपालक पदाधिकारी और चेयरमैन मिलकर विकास की राशि का बड़े पैमाने पर घोटाला कर रहे हैं. प्रत्येक महीने सफाई के नाम पर 21 लाख 68 हजार रुपए का बजट बनता है. इसके बावजूद पूरे इलाके में कहीं भी सफाई नहीं होती है. पूरे राशि को ये लोग सफाई के नाम पर बंदरबांट कर देते हैं.
"आप लोग कौन होते हैं पूछने वाले'?: वही बोर्ड की बैठक में जब वार्ड पार्षदों ने इस पर प्रश्न पूछा तो कार्यपालक पदाधिकारी और चेयरमैन भड़क गए. उन्होंने कहा कि आप लोग कौन होते हैं पूछने वाले? ये बातें सुनते ही वार्ड पार्षद ने दोनों अधिकारियों का विरोध शुरू कर दिया. डिप्टी चेयरमैन नेहा कुमारी के नेतृत्व में सभी ने वॉकआउट कर परसा के दरोगा राय चौक पर नगर निकाय के कार्यपालक अधिकारी और चेयरमैन का पुतला दहन किया और जमकर नारेबाजी की है.