सारण:छपरा के मांझी विधानसभा क्षेत्र से वामदल के विधायक सतेंद्र यादव (CPI-ML MLA Satyendra Yadav) का विवादों से पुराना नाता रहा है. विधायक सत्येन्द्र यादव की ठेकेदार को धमकी दिये जाने का ऑडियो वायरल (MLA Satendra Yadav Threat Audio viral) होने पर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. आक्रोशित लोगों ने गुरुवार को विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और उनके खिलाफ नारेबाजी करते हुए मार्च निकाला. इसके बाद विधायक सतेंद्र यादव का पुतला दहन किया. इस दौरान भारी संख्या में स्थानीय लोग हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर सड़कों पर नजर आये. इस दौरान लोगों ने उन पर रंगदारी मांगने, धमकी देने सहित कई गंभीर आरोप लगाये.
ये भी पढ़ें- सदन में राबड़ी के बयान पर भड़के अशोक चौधरी, कहा- 'आपकी गाली सुनने के लिए नहीं बैठे हैं हम'
विधायक का ऑडियो वायरल: मांझी के एमएलए सत्येंद्र यादव की गिनती दबंग विधायकों में होती है. दरअसल, विधायक का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. जोकि 2 से 3 दिन पुराना बताया जा रहा है. जिसमें विधायक एक सड़क का टेंडर अपने नजदीकी ठेकेदार को दिलाने के ठेकेदार अजय सिंह को धमका रहे हैं और उनसे टेंडर नहीं डालने के लिए कह रहे हैं. विधायक कह रहे हैं कि वह हमारा आदमी है, हम उसको काम दिला रहे हैं. इस पर ठेकेदार अजय सिंह ने जब इसका विरोध किया तो उसे देख लेने की धमकी दी.