छपराःराष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती (Gandhi Jayanti) पर छपरा जिले में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. मुख्य समारोह गांधी चौक स्थित गांधी मूर्ति के पास किया गया. मौके पर उपस्थित गणमान्य लोगों ने गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. जिले में गुलाब तूफान के कारण ज्यादातर कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया.
इन्हें भी पढ़ें- बापू की जयंती : राष्ट्रपति कोविंद, पीएम मोदी, सोनिया समेत तमाम नेताओं ने बापू को दी श्रद्धांजलि
गांधी चौक स्थित समारोह में जिलाधिकारी नीलेश रामचंद देवरे, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार, एडीएम डॉक्टर गगन, छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता, प्रशासनिक अधिकारी, विभिन्न दलों के नेता सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे. इस दौरान वक्ताओं ने गांधी के प्रेम, सद्भावना और भाईचारा को जीवन में अपनाने का संदेश दिया.
वहीं गुलाब तूफान के कारण रुक रुक कर हो रही भारी बारिश के कई इलाके में जल जमाव हो गया है. लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. इस कारण से ज्यादातर कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है या तो स्थागित कर दिया गया. ज्ञात हो कि जिले में महात्मा गांधी की जयंती पर कई कार्यक्रमों का ओयोजन होना था.
इन्हें भी पढ़ें-रोहतास: विधिक सेवा प्राधिकार ने निकाली प्रभात फेरी, दिसंबर में लगेगा राष्ट्रीय लोक अदालत