बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारणः चेहल्लुम के मौके पर निकाला गया मातमी जुलूस, खूनी मातम कर किया शहीदों को याद - मौहम्मद हजरत इमाम हुसैन

इस मातमी जुलूस में बुजुर्ग, युवाओं के साथ-साथ छोटे-छोटे बच्चे और बच्चियां भी मातम मनाती नजर आयीं. साथ ही इस जुलूस में मौहम्मद हजरत इमाम हुसैन के शहादत की कहानी भी बड़ी मार्मिक ढंग से सुनाई जा रही थी.

खूनी मातम कर किया शहीदों को याद

By

Published : Oct 20, 2019, 8:39 PM IST

सारणः छपरा में रविवार को चेहल्लुम के मौके पर कर्बला से 72 शहीदों की याद में मातमी जुलूस निकाला गया. ये जुलूस शहर के दहियावा स्थित बड़ा और छोटा इमाम बाड़ा से निकला और शिया मोहल्ला होता हुआ, छोटा तेलपा स्थित तक्या कर्बला पहुंचा.

निकाला गया मातमी जुलूस
छपरा में आयोजित इस मातमी जुलूस में शामिल सभी बूढ़े-बच्चे और नौजवान जगह-जगह जंजीरी मातम कर अपने को लहू-लुहान कर दिखे. इसके माध्यम से उन्होंने मातम का इजहार किया. इनका ये मानना है कि अगर कर्बला के मैदान में वे भी होते, तो 72 शहीदों के साथ-साथ अपने आप को भी कुर्बान कर देते. जुलूस में कर्बला के शहीद मोहम्मद हजरत इमाम हुसैन और उनके छोटे भाई हजरत अब्बास के साथ सबसे छोटा शहीद 6 माह के बच्चे अली असगर का पालना झूला भी शामिल था.

चेहल्लुम के मौके पर निकाला गया मातमी जुलूस

मातमी जुलूस में सभी बच्चे-बूढ़े शामिल
वहीं इस मातमी जुलूस में बुजुर्ग, युवाओं के साथ छोटे-छोटे बच्चे और बच्चियां भी मातम मनाती नजर आयीं. साथ ही इस जुलूस में मौहम्मद हजरत इमाम हुसैन के शहादत की कहानी भी बड़ी मार्मिक ढंग से सुनाई जा रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details