सारण: जिले में बाढ़ प्रभावित इलाकों में नदियों का पानी कम होने के बाद अब लोगों को बीमारी की चिंता सताने लगी है. हालांकि अभी भी कई प्रखंडों में जलजमाव की स्थिति जस की तस बनी हुई है. साथ ही स्थानीय इलाकों में जमा पानी अब दुर्गंध देने लगा है. वहीं इन इलाकों में मच्छरों का प्रकोप बढ़ने के साथ ही अनेकों प्रकार की समस्याएं भी उत्पन्न हो गई हैं.
ग्राउंड रिपोर्ट के लिए कटसा गांव पहुंची ईटीवी भारत की टीम ने स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनी. लोगों ने बताया कि अब कोरोना सहित अन्य बीमारियों का डर भी सताने लगा है. स्थानीय लोगों ने कहा कि इलाकों में लगभग 100 से ज्यादा घर हैं. जिसमें बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. लोग विभिन्न इलाकों में शरण लिए हुए हैं. स्थिति इतनी दयनीय है कि लोग खुले में शौच करने को विवश हैं. वहीं बाढ़ का पानी उतरने के बाद बीमारी फैलने की आशंका कई गुना बढ़ गई है.