सारण:बिहार केछपरामें रेलवे फाटकों के ऊपर आरओबी बनाने का काम काफी तेजी से चल रहा है. जिले में (Traffic Jam In District) जाम की समस्या को देखते हुए रिविलगंज में (ROB Construction In Rivilganj) आरओबी निर्माण कार्य काफी तेजी से हो रहा है. रिविलगंज में आरओबी बनने के बाद लोगों को जाम से राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें-देश में 49 पहुंची ओमीक्रोन के संक्रमितों की तादाद, जानिये किस राज्य में कितने केस
छपरा और मांझी के बीच NH 19 पर कई रेलवे फाटक होने की वजह से जिले में लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है. जाम से निजात पाने के लिए रिविलगंज NH19 पर रेल ओवरब्रिज का निर्माण कार्य काफी तेजी से किया जा रहा है, इसको लेकर स्थानीय लोगों के साथ लंबी दूरी के वाहन चालकों को भी काफी राहत मिलेगी. करीब डेढ़ किलोमीटर लंबे रेल ओवर ब्रिज को बाइपास सड़क से जोड़ा जायेगा. संपर्क सड़क रिविलगंज थाना से 50 मीटर आगे से शुरू होगी और पहिया रेल ढाला के बगल से पहिया गांव के बाहर निकलेगी. आरओबी निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है.
दरअसल, छपरा-बलिया रेल खंड में कई रेल फाटक आते हैं, और इन रेल फाटकों से लोगों को होकर गुजरना पड़ता है. जब भी ट्रेन आती है तो रेल फाटक बंद हो जाने से घंटों जाम की स्थिति बन जाती है. जाम की वजह से वाहनों की लंबी कतार लग जाती है.