बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा के रिविलगंज में आरओबी निर्माण से खत्म होगी जाम की समस्या, तेजी से चल रहा निर्माण कार्य

छपरा के रिविलगंज Nh-19 पर(ROB Construction In Rivilganj) रेल ओवरब्रिज निर्माण का काम काफी तेजी से चल रहा है. रेलवे फाटकों पर आरओबी बनने से लोगों को जाम की समस्या से निदान मिलेगी, रिविलगंज में डेढ़ किलोमीटर लंबे रेल ओवर ब्रिज को बाइपास से भी जोड़ा जाएगा. आगे पढ़िए पूरी खबर...

रिविलगंज में आरओबी का निर्माण
रिविलगंज में आरओबी का निर्माण

By

Published : Dec 14, 2021, 8:30 AM IST

सारण:बिहार केछपरामें रेलवे फाटकों के ऊपर आरओबी बनाने का काम काफी तेजी से चल रहा है. जिले में (Traffic Jam In District) जाम की समस्या को देखते हुए रिविलगंज में (ROB Construction In Rivilganj) आरओबी निर्माण कार्य काफी तेजी से हो रहा है. रिविलगंज में आरओबी बनने के बाद लोगों को जाम से राहत मिलेगी.

ये भी पढ़ें-देश में 49 पहुंची ओमीक्रोन के संक्रमितों की तादाद, जानिये किस राज्य में कितने केस

छपरा और मांझी के बीच NH 19 पर कई रेलवे फाटक होने की वजह से जिले में लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है. जाम से निजात पाने के लिए रिविलगंज NH19 पर रेल ओवरब्रिज का निर्माण कार्य काफी तेजी से किया जा रहा है, इसको लेकर स्थानीय लोगों के साथ लंबी दूरी के वाहन चालकों को भी काफी राहत मिलेगी. करीब डेढ़ किलोमीटर लंबे रेल ओवर ब्रिज को बाइपास सड़क से जोड़ा जायेगा. संपर्क सड़क रिविलगंज थाना से 50 मीटर आगे से शुरू होगी और पहिया रेल ढाला के बगल से पहिया गांव के बाहर निकलेगी. आरओबी निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है.

दरअसल, छपरा-बलिया रेल खंड में कई रेल फाटक आते हैं, और इन रेल फाटकों से लोगों को होकर गुजरना पड़ता है. जब भी ट्रेन आती है तो रेल फाटक बंद हो जाने से घंटों जाम की स्थिति बन जाती है. जाम की वजह से वाहनों की लंबी कतार लग जाती है.

रिविलगंज बाजार में सड़के काफी संक्रीण है, इसलिए वहां भी जाम लग जाता है. लेकिन जब रेलवे ब्रिज का निर्माण हो जाएगा तो जाम लगने की समस्या लगभग समाप्त हो जाएगी. वहीं, रेल ओवर ब्रिज का संपर्क पथ 12 मीटर चौड़ा है, और रेल ओवर ब्रिज के चार बड़े पिलर बन कर तैयार हो चुके हैं. आरओबी बनने से आस-पास के गांव की भी खूबसूरती बढ़ जाएगी. ब्रिज पर लाइट की भी व्यवस्था की गई है, ताकि रात में किसी तरह की परेशानी ओवरब्रिज पर आने जाने वाले लोगों को ना हो.

ये भी पढ़ें-पटना में मास्क चेकिंग को लेकर आज से चलेगा विशेष अभियान

आरओबी का निर्माण दया कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से कराया जा रहा है. कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि अगले साल तक आरओबी तैयार हो जाएगा. वैसे श्यामचक में भी रेलवे का आरओबी तैयार हो रहा है, इससे बनियापुर मलमलिया और मोतिहारी जाने वाले छोटे-बड़े वाहनों को रेलवे फाटक को पार नहीं करना पड़ेगा. आरओबी के जरिए बड़े और छोटे वाहन निकल जाएंगे.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details