छपराः जयप्रकाश विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार आरपी बबलू पर जगलाल चौधरी महाविद्यालय के प्राचार्य ने एससी एसटी एक्ट में मुकदमा किया (Principal Filed Case Against Registrar of JP University under SC ST Act) है. इसके बाद न्यायालय के आदेश पर भगवान बाजार थाना में मामला दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुटी है. इस मामले में आरोपी रजिस्ट्रार डॉ. आरपी बबलू ने अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा है कि जगलाल चौधरी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. रामानंद राम के विरुद्ध प्रधानमंत्री कार्यालय में एक साल पूर्व महाविद्यालय के शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने एक आवेदन देकर उनके गलत व्यवहार की शिकायत की थी.
यह भी पढ़ें- मोतिहारी के रजिस्ट्रार के कार्यालय और आवास पर निगरानी का छापा, नकदी समेत मिले जमीन के दस्तावेज
उसकी जांच हेतु विश्वविद्यालय को निर्देश पत्र प्राप्त हुआ था. प्राप्त निर्देशों के अनुसार जांच की जा रही थी, जिसकी जानकारी प्राप्त होने पर आरोपित प्राचार्य ने जांच को रोकने के लिए दबाव देने की नीयत से उनके द्वारा पहले एससी एसटी थाना में आवेदन दिया गया, लेकिन जांचोपरांत आवेदन खारिज होने के बाद प्राचार्य न्यायालय की शरण में गए. उन्होंने मुकदमा दाखिल किया, जहां से मिले आदेश पर भगवान बाजार थाना में रजिस्ट्रार के विरुद्ध एससी एसटी एक्ट में मामला दर्ज किया गया है.