बिहार

bihar

ETV Bharat / state

SD महाविद्यालय ने अवैध निकासी मामले में निगरानी विभाग को दिया आवेदन, की कार्रवाई की मांग

छपरा में प्राचार्य ने अवैध निकासी मामले में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में मामला दर्ज करने का आवेदन दिया है. बता दें देवराहा बाबा श्रीधर दास डिग्री महाविद्यालय में 33 लाख रुपये की अवैध निकासी की गई है.

chapra
मामला दर्ज करने का आवेदन

By

Published : Aug 30, 2020, 6:08 PM IST

छपरा:गड़खा प्रखंड के देवराहा बाबा श्रीधर दास डिग्री महाविद्यालय रामपुर कदना के आंतरिक स्रोत से अवैध निकासी मामले में प्रभारी प्राचार्य निरंजन कुमार ने आवेदन दिया है. बता दें जयप्रकाश विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार श्री कृष्ण ने अवैध ढंग से 33 लाख की निकासी की थी. इस मामले में अवर पुलिस महानिदेशक, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना को लिखित आवेदन दिया गया है.

विभिन्न प्राथमिकियां दर्ज
आवेदन में कहा गया है कि पटना उच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन करते हुए निगरानी ने विभिन्न प्राथमिकियां दर्ज की थी. (100/16 से 107/16) जिसमें 101/16 अर्जुन प्रसाद यादव तत्कालीन प्राचार्य समेत अन्य जो डीबीएसडी डिग्री कॉलेज गड़खा से संबंधित हैं. कुछ प्राथमिकी में अनुसंधान के बाद अंतिम प्रपत्र भी समर्पित किया जा चुका है.

मामला दर्ज करने का आवेदन

सरकारी राशि का गबन
समर्पित आरोप पत्र में स्पष्ट वर्णन है कि कॉलेज में अपात्र और अहर्तारहित व्यक्तियों के बीच अनुदान राशि के वितरण में सरकारी राशि का गबन हुआ है. सीडब्लूजेसी नं 1593/16 में 20 सितम्बर 2017 को माननीय उच्च न्यायालय के आदेश से महाविद्यालय के आंतरिक स्रोत के एकाउंट से किसी भी प्रकार के निकासी पर रोक लगाई थी.

पटना हाईकोर्ट कर रही निगरानी
हाईकोर्ट के आदेश/मनाही के बावजूद जेपी विवि छपरा के कुलसचिव श्रीकृष्ण ने अपात्र और अहर्तारहित व्यक्तियों अर्जुन प्रसाद यादव और अन्य के साथ मिलकर 33 लाख रुपये की निकासी कर बंदरबाट कर लिया. सभी मामले की निगरानी पटना हाईकोर्ट की ओर से की जा रही है. पत्र की प्रतिलिपि राजभवन को सौंपी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details