सारणःमांझी आदर्श ग्राम बरेजा के तीन वार्डों की सड़कें 1, 4 और 5 नंबर नाले में तब्दील हो गईं हैं. तीनों सड़के मांझी आदर्श ग्राम बरेजा को मुख्य सड़क से जोड़ने वाली हैं. नाले का गंदा पानी सड़क पर गिरने से स्थिति स्थिती बदहाल हो गई है. कई मोहल्लों का संपर्क मुख्य सड़क मार्ग से भंग हो गया है. भीषण बदबू के बीच यहां के लोग जीने को विवश है. जिससे जन-प्रतिनिधियों व विभागीय पदधिकारियों के प्रति भी लोगों में आक्रोश है. मांझी-बरौली पथ स्थित पंचायत भवन से उक्त वार्डों को जोड़ने वाली एक किलो मीटर लम्बी सड़क आरसीसी होने से भी वंचित है.
सांसद आदर्श ग्राम योजना में MP जनार्दन सिंह ने गांव को लिया था गोद
पूर्व बीडीसी अजय पांडेय कहते हैं कि स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना के तहत इस ऐतिहासिक गांव को गोद लिया था. लेकिन समस्याएं पहले की तरह ही बरकरार हैं. ग्रामीणों ने बताया पूर्व स्थानीय विधायक विजय शंकर दुबे ने गांव के एक अन्य मोहल्ले की निजी जमीन पर सड़क बनवा दिया है लेकिन इस सार्वजनिक सड़क को नजरअंदाज कर दिया. पिछड़ी जाति बहुल आबादी होने का दंश इन मोहल्ले के लोग भोग रहे हैं. मुखिया राजीव कुमार सिंह कहते हैं कि इतनी लम्बी सड़क का निर्माण पंचायत प्रतिनिधियों के वश की बात नहीं है.
गैर मजरुआ गड्ढों पर अवैध अतिक्रमण
मोहल्ले में जल-निकासी की भी समस्या है. जल निकासी के लिए बनी गैर मजरुआ गड्ढे पर अतिक्रमण कर लिए जाने के कारण समस्या और भी विकट हो गई है. हालात यह है कि इस सड़क से जुड़ने वाले दूसरे मोहल्ले का संपर्क महीनों से बंद है. ग्रामीणों का कहना है कि समस्या के समाधान के लिए आंदोलन ही अब एक मात्र उपाय है. ग्रामीण आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने में भी लग गए हैं.