सारण: बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा पत्र भेजकर सभी जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षकों को प्रवासियों की वजह से विधी व्यवस्था बिगड़ने को लेकर आगाह किया गया है. वहीं, इस पत्र के सावर्जनिक होते ही सियासी दलों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद पुलिस मुख्यालय द्वारा इस पत्र को तत्काल वापस ले लिया गया और स्पस्टीकरण देते हुए कहा कि यह पत्र गलती से चला गया था.
छपरा: छात्र राजद ने सरकार पर कसा तंज, कहा- यहां प्रवासियों के माहौल बिगाड़ने का जारी हो रहा लेटर - Press conference concluded
सलीम परवेज ने आगे कहा कि हजारों किलोमीटर पैदल और अन्य वाहनों से प्रवासियों के वापस आने पर कानून व्यवस्था बिगड़ने का लेटर जारी किया जा रहा है. जबकि हमसे छोटे राज्य झारखंड सरकार ने अपने प्रवासियों को वापस बुलाने का हर संभव प्रयास किया.
मामले में छपरा स्थित राजद कार्यालय में आज एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया गया. जिसमें बिहार विधान परिषद के पूर्व सभापति सलीम परवेज, तरैया के राजद विधायक मुद्रिका प्रसाद राय, मरहौरा विधायक जितेंद्र राय और राजद जिलाध्यक्ष सुनील राय भी शामिल हुए. अपने सम्बोधन में पूर्व सभापति सलीम परवेज ने कहा की बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रवासियों को बुलाने के लिये पहले तैयार ही नहीं हो रहे थे.
'विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा'
सलीम परवेज ने आगे कहा कि हजारों किलोमीटर पैदल और अन्य वाहनों से प्रवासियों के वापस आने पर कानून व्यवस्था बिगड़ने का लेटर जारी किया जा रहा है. जबकि हमसे छोटे राज्य झारखंड सरकार ने अपने प्रवासियों को वापस बुलाने का हर संभव प्रयास किया. वहीं, तरैया से राजद विधायक मुद्रिका प्रसाद यादव ने कहा कि महामारी के दौर में भाजपा विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी है.