बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Saran News: राजकुमार को राष्ट्रपति से मिला 'भूमि सम्मान' का प्लेटिनम पुरस्कार, डीएम के काम के पीएम मोदी भी हैं मुरीद - ईटीवी भारत न्यूज

सारण के रहने वाले भोजपुर के DM राजकुमार की जमकर तारीफ हो रही है. मंगलवार को नयी दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित भव्य कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने भोजपुर के जिलाधिकारी को ‘भूमि सम्मान’ के प्लेटिनम पुरस्कार से सम्मानित किया गया. पढ़ें पूरी खबर

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 18, 2023, 6:38 PM IST

छपरा (सारण): सारण के रहने वाले और भोजपुर के जिलाधिकारी राजकुमार के कार्यों की खूब वाहवाही हो रही है. भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के अधीन भू-संपदा विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए सारण के लाल व भोजपुर के डीएम राजकुमार को ‘भूमि सम्मान’ के प्लेटिनम पुरस्कार से मंगलवार को नवाजा गया. नयी दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित भव्य कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने राजकुमार को जब भूमि सम्मान की चमचमाती ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र दिया तो पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा. उनके काम का पीएम नरेंद्र मोदी भी मुरीद हैं.

ये भी पढ़ें : भोजपुर में डीएम की बड़ी कार्रवाई, 14 सीओ और 12 आरओ का वेतन रोका

भोजपुर के डीएम को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित: ट्रॉफी देने के बाद राष्ट्रपति ने राजकुमार को उनकी विशिष्ट उपलब्धि के लिए धन्यवाद देते हुए और बेहतर कार्य करने के लिये भी प्रोत्साहित किया. भोजपुरी माटी सारण के रिविलगंज बाजार के रंजीत प्रसाद व उमा देवी के होनहार पुत्र राजकुमार मृदुभाषी व मिलनसार व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति हैं. वे भोजपुर जिलाधिकारी के पद का दायित्व निभाते हुए भूमि रिकॉर्ड्स को शत प्रतिशत डिजिटाइज किए जाने से विभागीय कार्यों में सरलता के साथ-साथ जन सामान्य को भी काफी सहूलियत हो रही है.

"यह सम्मान सारण-भोजपुर के लोगों का सम्मान है. जिनके प्यार-स्नेह के बल पर उन्होंने आज इस मुकाम को हासिल किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में जो भी योजनाएं हैं. उसे शत प्रतिशत धरातल पर उतरना और इसका लाभ आम लोगों तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य है."- राजकुमार, डीएम, भोजपुर


सोशल मीडिया पर खूब हो रही वाहवाही:राजकुमार को राष्ट्रपति से सम्मानित होने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो उनके पैतृक प्रखंड रिविलगंज सहित जिले में खुशी देखी जा रही है. युवा से लेकर बुजुर्गों ने राजकुमार के कार्यों की सराहना करते हुए प्रसन्नता जताई है. राज्य के चर्चित आईएएस राजकुमार के नाम पर पहले से ही कई उपलब्धियां है. मिसिंग बच्चों को सुरक्षित उनके घर पहुंचाने व उनको अपने मां-बाप से मिलवाने में अहम भूमिका निभाने वाले राजकुमार को मिसिंग चिल्ड्रन के मसीहा भी कहा जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details