छपराः रविवार को होने वाले छठे चरण के चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मतदान कर्मी पुलिस बल के साथ ईवीएम और विविपैट मशीनों को लेकर अपने-अपने बूथों पर निकल पड़े हैं. छठे चरण में बिहार की 8 लोकसभा सीटो पर चुनाव होना है.
जिसमें पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सिवान, कैमूर, वैशाली, वाल्मीकि नगर, महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं. महाराजगंज लोकसभा सीट पर चुनावों को लेकर सारण डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि 19 महाराजगंज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत 6 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. जिसमें एकमा, मांझी, बनियापुर और तरैया विधानसभा क्षेत्र के अलावा सिवान जिले के महाराजगंज और गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र को मिला कर महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र बनाया गया है.
सिवान में तैयारियां पूरी
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में सिवान में होने वाले मतदान के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पोलिंग पार्टियों को ईवीएम समेत मतदान से संबंधित जरूरी सामान देकर बूथों के लिए रवाना कर दिया गया है. सिवान में कुल 2422 बूथों पर 24,13972 मददाता अपना मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिनमें 12,59,546 पुरूष, 11,54,348 महिला और 78 अन्य शामिल होंगे.
छठे चरण की तैयारियां पूरी मोतिहारी में ईवीएम के साथ रवाना मतदान कर्मी
लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण में पूर्वी चंपारण जिले में 12 मई को चुनाव होना है. लिहाजा, एमएस कॉलेज में बने स्ट्रांग रुम से ईवीएम मशीन को डिस्पैच किया जा रहा है. जहां काफी अफरा-तफरी का माहौल नजर आया. ईवीएम मशीन लेकर मतदान कर्मी और पुलिसबल मतदान केंद्र की ओर रवाना हो रहे हैं.
महाराजगंज चुनाव के लिए मुख्य बातें
- 111 गोरेयाकोठी में 321 मतदान केंद्रों पर 319102 मतदाता हैं.
- जबकि 112 महाराजगंज में 314 मतदान केंद्रों पर 300919 मतदाता हैं.
- 113 एकमा में 297 मतदान केंद्रों पर 292586 मतदाता हैं.
- 114 मांझी में 298 मतदान केंद्रों पर 289269 मतदाता हैं.
- 115 बनियापुर में 321 मतदान केंद्रों पर 310546 मतदाता हैं.
- जबकि 116 तरैया विधानसभा क्षेत्रों में 297 मतदान केंद्र बनाये गए है जिसमें 288492 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
- मांझी विधानसभा क्षेत्र से सटे यूपी की सीमा को सील कर दिया गया है.
- वहीं, सारण जिले के भी कई हिस्सों को सील कर दिया गया हैं क्योंकि उन क्षेत्रों में चुनाव सम्पन्न हो चुका है.