सारण (छपरा):जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर फारूक अली ने कहा कि परीक्षा को लेकर तैयारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण 2020 में परीक्षा नहीं हुई थी. उसके लिए सभी ग्रेजुएशन की परीक्षा जल्द होंगे. इसके लिए परीक्षा फॉर्म 13 फरवरी से लेकर 18 फरवरी तक और 20 फरवरी से लेकर 22 फरवरी तक विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरे जा सकते हैं.
वहीं, 2021 की परीक्षा जुलाई में किए जाने पर विचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण के दौरान सभी कामकाज बंद हो गए थे. इसे फिर से शुरू किया जा रहा है.
पढ़ें:डायलिसिस सेंटर का स्वास्थ्य मंत्री ने किया उद्घाटन, कहा- गरीबों को इलाज के लिए नहीं लेना पड़ेगा कर्ज
जेपी विश्वविद्यालय तैयार
जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर फारूक अली ने कहा कि विश्वविद्यालय सत्र को नियमित करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. ताकि लेट चल रहे सभी सत्र को पूरी तरह से नियमित किया जा सके. इस कार्य के लिए कुलपति और विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों के साथ छात्र, छात्राओं और अभिभावकों की पूरी जिम्मेदारी है. वे अपने बच्चों को कॉलेज जरूर भेजें. क्योंकि अब जयप्रकाश विश्वविद्यालय से संबंधित सभी महाविद्यालयों में नियमित कक्षाएं शुरू हो रही हैं.
पढ़ें:छपरा स्टेशन से ट्रेनों का परिचालन शुरू, लखनऊ के लिए रवाना हुई पहली ट्रेन
अब लगानी होगी बायोमेट्रिक हाजिरी
कुलपति ने कहा कि इस कार्य के लिए सरकार द्वारा 900 करोड़ रुपये खर्च किया जा रहा है. इसका लाभ छात्र-छात्राएं जरूर उठाएं. उनका यह प्रयास रहेगा कि सरकार के द्वारा खर्च की गई राशि से बच्चे अपनी शिक्षा अच्छी तरह से ले सके. इसके साथ ही शिक्षकों पर भी विश्वविद्यालय प्रशासन ने नई व्यवस्था के तहत बायोमेट्रिक हाजिरी लगाने और उन्होंने किस दिन क्या पढ़ाया है इसकी भी उन्हें लिखित जानकारी देनी होगी ताकि विश्वविद्यालय के सत्र नियमितीकरण जल्द से जल्द हो सकेगा.