सारण:जिले में शुक्रवार को छ्परा स्टेशन और छ्परा कचहरी जंक्शन पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए विशेष अभियान चलाया गया. यह अभियान स्टेशन मैनेजर रामाश्रय कुमार, आरपीएफ प्रभारी संजय कुमार पांडेय और जीआरपी प्रभारी रवीन्द्र सिंह के नेतृत्व में चलाया गया. इसमें हावड़ा से गोरखपुर जा रही मौर्य एक्सप्रेस के सभी बोगियों की तलाशी ली गयी और यात्रियों को सचेत किया गया.
मेल एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों पर रखी जा रही नजर
त्योहारों के मद्देनजर रेलवे के वरीय सुरक्षा अधिकारियों के निर्देश पर रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी के जवानों की ओर से छ्परा से होकर गुजरने वाली ट्रेनों पर नजर रखी जा रही है. यात्रियों को जागरुक करने के लिये रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी और जीआरपी के अधिकारियों के साथ रेलवे के अधिकारी भी बराबर यात्रियों की सुरक्षा के लिये प्रयास कर रहे हैं. ताकि दीपावली और छठ महापर्व पर बिहार आने वाले सभी यात्री सुरक्षित अपने घर पहुंच सकें.