बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पैक्स चुनाव के तीसरे चरण की तैयारियां पूरी, सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम

निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि 25 पंचायतों में 25 पैक्स अध्यक्ष और 275 सदस्यों के रिक्त पदों पर चुनाव होने हैं. 13 दिसंबर को इन मतदान केंद्रों पर 43,078 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

By

Published : Dec 12, 2019, 9:35 AM IST

pacs-elections
पैक्स चुनाव की तैयारी

छपरा:जिले के बनियापुर, परसा सहित चार प्रखंडों में 13 दिसंबर को पैक्स चुनाव होने हैं. इसके लिए सभी प्रखंडों में चुनाव की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. तीसरे चरण के पैक्स चुनाव में बनियापुर में कुल 60 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह ने बताया कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रसाशन सजग है. अति संवेदनशील मतदान केंद्रों को चिह्नित कर लिया गया है. इन मतदान केंद्रों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. किसी प्रकार की अफवाह फैलाने, मतदाताओं को डराने धमकाने या फिर किसी प्रकार के प्रलोभन देने की जानकारी पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी. साथ ही संवेदनशील मतदान केंद्रों पर भी पुलिस पेट्रोलिंग लगातार होती रहेगी.

पैक्स चुनाव की तैयारी

300 कर्मियों को किया गया है तैनात
निर्वाची पदाधिकारी सुदामा प्रसाद सिंह ने बताया कि उच्च विद्यालय कन्हौली को चुनाव सामग्री का वितरण केंद्र बनाया गया है. चुनाव के लिए 300 कर्मियों को लगाया गया है. चुनाव कर्मियों को चुनाव सामग्री उपलब्ध करा दी गई है. मतपेटी और सील करने की सामग्री भी दिए जाएंगे, जिसके बाद कर्मी बूथ पर रवाना होंगे.

सुदामा प्रसाद सिंह, निर्वाची पदाधिकारी

43,000 मतदाता करेंगे मतदान
निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि 25 पंचायतों में 25 पैक्स अध्यक्ष और 275 सदस्यों के रिक्त पदों पर चुनाव होने हैं. 13 दिसंबर को इन मतदान केंद्रों पर 43,078 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान खत्म होने के बाद 14 दिसम्बर को मतगणना शुरू की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details