छपरा:जिले के बनियापुर, परसा सहित चार प्रखंडों में 13 दिसंबर को पैक्स चुनाव होने हैं. इसके लिए सभी प्रखंडों में चुनाव की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. तीसरे चरण के पैक्स चुनाव में बनियापुर में कुल 60 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह ने बताया कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रसाशन सजग है. अति संवेदनशील मतदान केंद्रों को चिह्नित कर लिया गया है. इन मतदान केंद्रों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. किसी प्रकार की अफवाह फैलाने, मतदाताओं को डराने धमकाने या फिर किसी प्रकार के प्रलोभन देने की जानकारी पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी. साथ ही संवेदनशील मतदान केंद्रों पर भी पुलिस पेट्रोलिंग लगातार होती रहेगी.