बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां तेज, निजी स्वास्थ्य कर्मियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण - covid 19 vaccination

कोविड-19 टीकाकरण की तैयारियों को लेकर जिला प्रतिरक्षण कार्यालय सभाकक्ष में एक दिवसीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस मौके पर सिविल सर्जन ने बताया कि टीकाकरण को लेकर विभाग की ओर से तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है.

saran
saran

By

Published : Dec 25, 2020, 11:12 PM IST

सारण (छपरा): जिला प्रतिरक्षण कार्यालय और सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड सर्च के सहयोग से कोविड-19 टीकाकरण की तैयारियों को लेकर जिला प्रतिरक्षण कार्यालय सभाकक्ष में एक दिवसीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉक्टर मदेश्वरा झा और प्रभारी जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से की.

इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ महेश झा ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण को लेकर विभाग की ओर से तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है. यहां पर 9,000 लीटर की क्षमता वाला वाल्केन कूलर की स्थापना की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिले में कोविड-19 टीकाकरण की तैयारी अब लगभग अंतिम चरण में है. जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक टास्क फोर्स का गठन कर दिया गया है. टीकाकरण की तैयारियों को लेकर प्रत्येक सप्ताह समीक्षा की जा रही है.

देखें वीडियो
टीकाकरण को लेकर कर्मियों को दिया जा रहा प्रशिक्षणवहीं डॉ दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि जिले में अब 750 सरकारी और 1720 निजी स्वास्थ्य कर्मियों का डाटा तैयार कर लिया गया है. टीकाकरण के प्रथम चरण में इन कर्मियों को सबसे पहले टीका दिया जाएगा. यूनिसेफ के जिला समन्वयक ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण को लेकर कर्मियों को प्रखंड स्तर पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. वहीं सिविल सर्जन डॉ मधेश्वर झा ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के जोखिम को कम करने और आमजनों को इसके बचाव और उपाय संबंधी जागरूकता में प्रचार प्रसार के लिए मीडिया की भूमिका का विशेष महत्व है. उन्होने कहा कि टीकाकरण के कवरेज में मीडिया की भूमिका भी अहम रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details