छपराः छठे चरण में होने वाले महाराजगंज लोकसभा चुनाव से पहले डीएम ने प्रेसवार्ता की. जिसमें उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. चुनाव के दौरान सुरक्षा की भी मुकम्मल व्यवस्था कर ली गई हैं.
महाराजगंज लोकसभा चुनाव को लेकर डीएम की बैठक, अतिसवेंदनशील बूथों पर रहेगी कड़ी सुरक्षा - dm chhhapra
चारों विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक सखी मतदान केंद्र बनाए गए है इसके साथ ही 980 सवेंदनशील मतदान केंद्रों की पहचान की गई है.
डीएम सुब्रत सेन ने बताया कि शांतिपूर्ण और स्वच्छ मतदान संपन्न कराने के लिए 385 माइक्रो प्रेक्षक, 442 गश्तीदल दंडाधिकारी, 23 सब-सुपर जोनल दंडाधिकारी, 09 सुपर जोनल दंडाधिकारी और 8875 मतदानकर्मियों को लगाया गया है. महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत चार विधानसभा क्षेत्रों में 1848 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
मुख्य बातें
जिसमें चारों विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक सखी मतदान केंद्र बनाए गए है साथ ही दिव्यांग मतदाताओं के लिए चार मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसके साथ ही 980 सवेंदनशील मतदान केंद्रों की पहचान की गई है. महाराजगंज लोकसभा संसदीय क्षेत्र में सारण जिले का एकमा विधानसभा, मांझी, बनियापुर और तरैया विधानसभा क्षेत्र आता है. तो वहीं, सिवान जिले के महाराजगंज और गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र आता है.
- महाराजगंज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मतदाताओं की संख्या 1800914 है.
- जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 950889 हैं जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 849976 है.
- वहीं, थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 49 है.
- सर्विस मतदाताओं की संख्या 6854 है जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 6471 हैं जबकि महिला सर्विस मतदाताओं की संख्या 383 है.