सारण:बिहार विधानसभा चुनाव के सफल मतदान के बाद अब मतगणना को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं. जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों के लिए हुए मतदान की गणना 10 नवंबर को लोकनायक जयप्रकाश प्रौद्योगिकी संस्थान में होगी. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू की जाएगी.
सारण: मतगणना की तैयारी पूरी, धारा 144 लागू और जुलूस-आतिशबाजी पर लगी रोक - सारण डीएम सुब्रत कुमार सेन
सारण में मतगणना को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होनी है. इसको लेकर प्रशासन और आयोग अलर्ट पर है.
सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सुब्रत कुमार सेन ने संबंधित पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए मतगणना को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि मतगणना को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में कराने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग है. सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है.
जारी की गई गाइडलाइन
बता दें कि जिला प्रशासन की ओर से स्पष्ट कर दिया गया है कि मतगणना हॉल के अंदर किसी को भी मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी. पूरे जिले में 144 धारा लागू रहेगी. किसी भी प्रकार के जुलूस और आतिशबाजी पर प्रतिबंध रहेगा. त्रिस्तरीय सुरक्षा के बीच मतगणना होनी है. साथ ही शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में भी कुछ बदलाव किए गए हैं.