बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Prashant Kishor : 'RJD के सत्ता में आने के बाद जंगलराज वापस आने की जो आशंका थी, वो अब जमीन पर दिख रही है'

बिहार में कानून व्यवस्था पर प्रशांत किशोर ने फिर से हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जिसकी चिंता थी वही जमीन पर देखने को मिल रहा है. बिहार में फिर से जंगलराज की वापसी हो गयी है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Prashant Kishor Etv Bharat
Prashant Kishor Etv Bharat

By

Published : Mar 20, 2023, 4:23 PM IST

Updated : Mar 20, 2023, 4:42 PM IST

प्रशांत किशोर

सारण : जन सुराज पदयात्रा के दौरान बनियापुर प्रखंड में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि सारण में चलते हुए सबसे ज्यादा सुने जाने वाली जो बात है, वो है आम लोगों की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर चिंता. अगस्त में नया-नया महागठबंधन बना था और जब अक्टूबर में पदयात्रा शुरू हुई थी तब लोग कहते थे कि राजद के सत्ता में आने के बाद कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है. लेकिन जब पदयात्रा सिवान पहुंची उसके बाद से मैं ये लगातार सुन रहा हूं कि अपराध बढ़ गया है.

ये भी पढ़ें - Bihar Politics : 'लालू परिवार भ्रष्टाचार में शामिल नहीं, दम है तो बोलकर दिखा दें', प्रशांत किशोर का नीतीश को चैलेंज

''किसी का मर्डर हो गया, किसी का अपहरण हो गया, डकैती हो गई, तो जो डर लोगों के मन में था वो कहीं न कहीं सच साबित होता दिख रहा है. राजद जब भी सरकार में होती है लोगों का जो अनुभव रहा है उससे कानून व्यवस्था खराब होने की आशंका बनी रहती है. यह डर अब जमीन पर दिखना शुरू हो गया है.''- प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज

'नीतीश कुमार के कार्यकाल में दो पीढ़ियां हमेशा के लिए अनपढ़ रह गई': प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार जैसे पढ़े-लिखे व्यक्ति के मुख्यमंत्री रहते हुए बिहार की शिक्षा व्यवस्था का ध्वस्त हो जाना उनके कार्यकाल का सबसे बड़ा काला अध्याय है. ऐसा इसलिए है कि यदि कोई सड़क टूट गई है तो कल एक अच्छी सरकार आएगी तो सड़क बन जाएगी. लेकिन शिक्षा व्यवस्था के ध्वस्त हो जाने की वजह से यदि कल को कोई अच्छी सरकार आ भी जाए तो भी जो 2 पीढ़ियां इस शिक्षा व्यवस्था से निकाल गई तो उनको जीवन भर उनको शिक्षित समाज के पीछे ही रहना पड़ेगा.

'राम मंदिर की तरह जब लोग शिक्षा और रोजगार के लिए वोट करेंगे तो..' : प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के बच्चों की मूलभूत समस्या है शिक्षा और रोजगार. जब तक आप शिक्षा और रोजगार के नाम पर वोट नहीं करेंगे तब तक कोई भी सरकार या कोई भी व्यवस्था आ जाए आपकी स्थिति नहीं सुधरेगी. जिस दिन आप शिक्षा और रोजगार पर वोट करने लगेंगे तब से आपको सुधार दिखने लगेगा. आप जिस नाम पर वोट करते हैं आपको वही मिलता है.

''हमको ये लगता है कि हम वोट ठीक कर रहे हैं लेकिन परिणाम गलत मिल रहा है, ऐसा नहीं है. क्योंकि जब वोट जाति के नाम पर करते हैं तो हर जगह जाति की प्रमुखता आपको दिख रही है. वोट आप भारत-पाकिस्तान के नाम पर करते हैं तो जब आप टीवी चलाते हैं तो आपको उसमें भारत पाकिस्तान ही देखने को मिलता है. वोट राम मंदिर के नाम पर किया है तो 30 वर्ष के बाद ही सही राम मंदिर बन ही रहा है. ये कुछ उदाहरण है जो हमको बताते हैं कि जिस नाम पर हम वोट करते हैं वो हमको मिल रहा है। जब हम शिक्षा और रोजगार के नाम पर वोट कर ही नहीं रहे हैं, तो वो सुधरेगा कैसे?''- - प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज

दरअसल, जन सुराज पदयात्रा के 170वें दिन की शुरुआत सारण के बनियापुर प्रखंड अंतर्गत लौंवा कला पंचायत स्थित संत जलेश्वर एकडेमी मैदान में सर्वधर्म प्रार्थना से हुई. इसके बाद प्रशांत किशोर सैकड़ों पदयात्रियों के साथ लौंवा कला पंचायत से पदयात्रा के लिए निकले. आज जन सुराज पदयात्रा सतुआ, धनगढ़हां, गोवा पिपरपाती, धवरी होते हुए मशरक प्रखंड अंतर्गत सेमरी पंचायत के सत्यदेव हाई स्कूल में जन सुराज पदयात्रा शिविर में रात्रि विश्राम के लिए पहुंची. आज प्रशांत किशोर सारण के अलग-अलग गांवों में पदयात्रा के माध्यम से जनता के बीच गए. उनकी स्थानीय समस्याओं को समझ कर उसका संकलन कर उसके समाधान के लिए ब्लू प्रिंट तैयार करने की बात कही.

Last Updated : Mar 20, 2023, 4:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details