सारण: जिले के छपरा में गोविंद सिंह महासभा की ओर से गुरू गोविंद सिंह जी की 353वां प्रकाश उत्सव का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पटना से गुरुवाणी का पाठ करने वाले ग्रंथियों को विशेष रूप से बुलाया गया था. इस मौके पर शहर गुरू गोविंद सिंह जी के जयकारे से गुंजायमान रहा.
सारण: जिले में गुरू गोविंद सिंह जी के 353वें प्रकाश उत्सव का आयोजन - सिखों के प्रथम गुरु गुरुनानक देव
मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि भारत में सिख धर्म का अपना एक पवित्र और अनुपम स्थान है. सिखों के प्रथम गुरु गुरुनानक देव सिख धर्म के प्रवर्तक हैं. उन्होंने अपने समय के भारतीय समाज में व्याप्त कुप्रथाओं, अंधविश्वासों, जर्जर रूढ़ियों और पाखण्डों को दूर किया.
गुरुवाणी के बाद किया गया प्रसाद वितरण
कार्यक्रम मे गुरुवाणी पाठ के बाद प्रसाद वितरण किया गया. इस मौके पर आयोजक मंडल के सदस्य ग्रंथी जी ने कहा कि धर्म के रक्षक और अमृत के दाता गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 353वां प्रकाश उत्सव पर्व श्रद्धा भाव से मनाया गया. कमेटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. जिसमें बड़ी संख्या में सिख समुदाय के साथ अन्य समुदाय के लोग भी शामिल हुए.
'सिख धर्म का एक पवित्र एवं अनुपम स्थान'
मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि भारत में सिख धर्म का अपना एक पवित्र और अनुपम स्थान है. सिखों के प्रथम गुरु गुरुनानक देव सिख धर्म के प्रवर्तक हैं. उन्होंने अपने समय के भारतीय समाज में व्याप्त कुप्रथाओं, अंधविश्वासों, जर्जर रूढ़ियों और पाखण्डों को दूर किया. उन्होंने प्रेम, सेवा, परिश्रम, परोपकार और भाई-चारे की नीव पर इस धर्म की स्थापना की थी. इस मौके पर सारण डीआइजी विजय कुमार वर्मा, राम कृष्णा मिशन के महा सचिव अतिदेवा नंद जी महराज, अमनौर विधायक शत्रुघन तिवारी जदयू जिलाध्यक्ष के अलावे सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.