बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा: शहर में आकार लेने लगे हैं दुर्गा पूजा पंडाल, भव्य तरीके से कराया जा रहा निर्माण

हर साल तेलपा टेक्सी स्टैंड में भारत और विदेश के मशहूर मंदिरों के जैसा पंडाल का निर्माण कराया जाता है. इस तरह के पूजा पंडाल के बनाने से यहां पर मेला देखने वालों की भीड़ लगी रहती है.

पूजा पंडाल

By

Published : Sep 8, 2019, 10:16 AM IST

छपरा:दुर्गा पूजा को लेकर अभी से ही तैयारी शुरू कर दी गई है. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग पूजा समितियों ने पूजा पंडालों का निर्माण करवाना शुरू कर दिया है. शहर के चौराहों पर पूजा पंडाल निर्माण के लिए राज्य के बाहर से कारीगरों को बुलाया गया है. कई जगहों पर पंडाल के निर्माण का कार्य शुरू भी हो गया है. इस साल दशहरा पूजा के दौरान छपरा के अलग-अलग चौक पर नेपाल, पश्चिम बंगाल, उज्जैन और दक्षिण भारत के कई प्रसिद्ध और आकर्षक मंदिरों की झलक देखने को मिलेगी.

पूजा पंडाल का हो रहा निर्माण

मशहूर मंदिरों के जैसा हो रहा पंडालों का निर्माण
शहर में कई मशहूर और नामचीन मंदिरों का दर्शन कराने की जिम्मेदारी पूजा समितियों ने ले ली है. चौराहों पर अभी से पूजा पंडालों का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. शहर में कोलकाता के चैतंन्य गौरी मठ, तारा मंडी के आनंद मठ और मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित रामकृष्ण मंदिर का दर्शन कर सकते हैं. तेलपा टैक्सी स्टैंड स्थित पूजा समिति काठमांडू के मनोकामनानाथ मंदिर जैसा पंडाल बनाने में लगी है. यह पंडाल कुश से बनी हुई चटाईयों से बनाया जाएगा. दुर्गा पूजा में शहर गगन चुम्बी पंडाल और इसमें लगे रंग-बिरंगी लाइटों से पटा हुआ दिखेगा.

शहर में हो रहा पूजा पंडाल का निर्माण

शहर में इस जगह बन रहा मनमोहक पंडाल
हर साल तेलपा टेक्सी स्टैंड में भारत और विदेश के मशहूर मंदिरों के जैसा पंडाल का निर्माण कराया जाता है. इस तरह के पूजा पंडाल के बनाने से यहां पर मेला देखने वालों की भीड़ लगी रहती है. पिछली बार इसी जगह पर केरल के शिव मंदिर को बनाया गया था. उस बार पंडाल का निर्माण थरमोकोल से किया गया था. जो शहर भर के पंडालों में से विशेष था. इस बार भी जिस तरह के पंडाल बनवाए जा रहे हैं, उसे देखकर लगता है कि इस बार भक्तों की तादाद और ज्यादा होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details