बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जिले में 6 मई को होगा मतदान, कुछ ने कहा फिर से मोदी को लायेंगे तो कुछ दिखे नाराज

जिले में पड़ताल के दौरान मोदी लहर का असर ज्यादा देखने को मिला. जबकि एक्के-दुक्के एनडीए से खफा भी दिखे. बता दें कि सारण संसदीय क्षेत्र में स्थित सोनपुर प्रखंड के 23 पंचायतों में चुनाव को लेकर आम जनता खुल कर अपनी बात रख रही है.

जनता से बात करते ईटीवी संवाददाता

By

Published : Apr 9, 2019, 8:54 AM IST

सारण: 17वीं लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में यानी 6 मई को जिले में चुनाव होना है. चुनाव का माहौल अभी से सोनपुर में देखने को मिल रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके में एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधी टक्कर है. यहां से राजीव प्रताप रूडी और चंद्रिका राय आमने-सामने होंगे.

जिले में पड़ताल के दौरान मोदी लहर का असर ज्यादा देखने को मिला. जबकि एक्के-दुक्के एनडीए से खफा भी दिखे. बता दें कि सारण संसदीय क्षेत्र में स्थित सोनपुर प्रखंड के 23 पंचायतों में चुनाव को लेकर आम जनता खुल कर अपनी बात रख रही है. क्षेत्र में इस बाबत पड़ताल करने पर साफ दिखता है कि यहां के ज्यादातर लोग एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं.

लोगों से बात करते ईटीवी भारत संवाददाता

बीजेपी से प्रभावित हैं ज्यादातर लोग
लोगों का कहना है कि बीजेपी ने विकास का काम किया है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में नमामि गंगे योजना के तहत काली घाट का सौंदर्यीकरण हुआ है. उनके हिसाब से मोदी विकास पुरुष हैं. अन्य का कहना है कि सोनपुर क्षेत्र में घर-घर नल और जल योजना के तहत कार्य हुआ है. क्षेत्र में बिजली से लेकर सड़क निर्माण भी हुआ है. इसी कारण वे एकबार फिर पीएम मोदी को सत्ता में चाहते हैं.

कुछ की मानें तो सरकार रही फेल
वहीं जिले में कुछ लोग ऐसे भी मिले जिन्होंने पीएम मोदी पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. सरकार को नोटबंदी, जीएसटी, रोजगार सभी पक्षों पर फेल बताया. इनलोगों ने आगे कहा कि मोदी सरकार द्वारा किसानों पर कोई सकरात्मक ध्यान नहीं दिए जाने के कारण किसानों की आर्थिक स्थिति बद से बदतर हुई है.

बता दें कि सोनपुर में यादव और राजपूत की संख्या लगभग बराबर है. पड़ताल से पता चलता है कि राजपूत, वैश्य, बनिया और कुर्मी के वोट एनडीए को मिलता दिखाई दे रहा है जबकि यादव और मुस्लिमों के वोट महगठबंधन को मिल सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details