छपरा:बिहार में चल रहे पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के चौथे चरण के दौरान के मशरख और पानापुर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शान्तिपूर्ण मतदान जारी है. मशरख प्रखंड (Mashrakh Block) के 15 पंचायतों में सभी बूथों पर सुबह से ही मतदान हो रहा है. मतदाताओं में वोट डालने को लेकर काफी उत्साह है.
ये भी पढ़ेंःपंचायत चुनाव LIVE: बारिश के बीच 36 जिलों में मतदान जारी, मुजफ्फरपुर में 2 गुटों में मारपीट की खबर
मशरख में पंचायत चुनाव के दौरान मतदाताओं का भारी रुझान देखा जा रहा है. प्रखंड के 15 पंचायतों में सुबह सात बजे से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लाइन लगनी शुरू हो गई. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है.
मशरक प्रखंड में 15 पंचायतों के लिए होने वाले चुनाव में चार पदों के लिए ईवीएम से वोट डाला जा रहा है. जबकि 2 पदों के लिए बैलेट पेपर से वोट डाले जा रहे हैं. बहरौली पंचायत के एक बूथ पर एक युवा को फर्जी तरीके से मतदान करते हुए पुलिस ने पकड़ा. चौथे चरण के मतदान में बूथों पर युवाओं के साथ बुजुर्ग भी मतदान करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
वहीं, मतदान प्रक्रिया में महिला की अच्छी-खासी तादाद देखने को मिली. 90 साल की बंगरा निवासी फूलमती देवी अपने पोते के साथ मतदान के लिए मध्य विद्यालय केंद्र पहुंची. जबकि कई अन्य बुजुर्ग महिलाएं अलग-अलग मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करती हुई देखी गईं. बंगरा पंचायत के वार्ड 10 के बूथ पर ईवीएम के खराब होने से मतदान बाधित रहा. जबकि दुरगौली पंचायत के चांद बरवा मतदान केंद्र पर मतदान कर्मी की तबियत खराब होने की सूचना है.
ये भी पढ़ेंःपंचायत चुनाव: खराब मौसम के बीच सीतामढ़ी में चौथे चरण का मतदान जारी
बता दें कि पंचायत चुनाव के चौथे चरण के दौरान बुधवार को 36 जिलों के 53 प्रखंडों में वोट डाले जा रहे हैं. राज्य निर्वाचन आयोग ने कहा है कि बायोमेट्रिक सत्यापन में अगर कोई भी मतदाता फर्जी करते पकड़े जाएंगे तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही कोविड-19 प्रोटोकॉल का भी हर मचदान केंद्र पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है. चौथे चरण में 2 जिले शिवहर और शेखपुरा को छोड़कर तमाम जिलों में सुबह सात बजे से मतदान जारी है. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है.