सारण:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हर तरफ राजनीतिक चर्चा जोरों पर है. ग्रामीण इलाकों में लोग अपने-अपने क्षेत्र में विकास के मुद्दे पर वोट करना चाहते हैं. इसी कड़ी में जिले के परसा विधानसभा के दरियापुर ब्लॉक के पास ग्रामीणों ने अपनी मन की बात बताई.
चाय दुकान पर बैठे कुछ लोगों ने कहा कि उन्हें ऐसा नेता चाहिए जो उनके क्षेत्र का विकास करे. लोगों के सुख-दुख में शामिल हो. हम सभी ऐसे नेता को चुनेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान विधायक चंद्रिका राय ने क्षेत्र का कुछ भी विकास नहीं किया. विकास तो दूर की बात कभी क्षेत्र में घूमने तक नहीं आए. वो जनता की समस्याओं को क्या देखेंगे. साथ ही लोगों ने कहा कि परसा विधानसभा में कहीं काम का कोई नामो निशान नहीं है.
महागठबंधन में रह चुके हैं मंत्री
बता दें कि विधायक चन्द्रिका राय बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. दरोगा प्रसाद राय के बेटे हैं. जो हाल ही में आरजेडी को छोड़ जेडीयू में शामिल हुए हैं. चन्द्रिका राय महागठबंधन की सरकार में मंत्री भी थे.
दल बदल का पड़ेगा असर
1990 से लालू प्रसाद यादव के साथ चन्द्रिका राय थे. 2005 और 2010 में जेडीयू के छोटे लाल राय ने चन्द्रिका राय को पराजित किया था. महागठबन्धन में रहने के कारण चन्द्रिका राय को फिर 2015 में अपना परचम लहराया, लेकिन इस बार दल बदल का असर परसा विधानसभा सीट पर सकता है.
जातीय समीकरण
परसा विधानसभा क्षेत्र में लगभग 3 लाख 35 हजार लोगों की आबादी है. जिसमें 2 लाख 55 हजार वोटर हैं. वहीं, जातीय समीकरण की बात करे तो 29 फीसदी यादव 13 फीसदी राजपूत, बनिया 11 फीसदी, अनुसूचित जाति 10 फीसदी और मुस्लिम वोटर 8 फीसदी के लगभग है.