बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण में पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित, प्रशासन में हड़कंप - Saran Policeman Corona Positive

कोरोना संक्रमण का प्रभाव जिले में लगातार बढ़ रहा है. वहीं, अब मरहौरा गरखा और सोनपुर थाना में भी कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. थानों में कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद भी पुलिस कर्मियों में हड़कंप का माहौल है.

Policemen also infected Corona in Saran
Policemen also infected Corona in Saran

By

Published : Jul 24, 2020, 4:13 PM IST

सारण:जिले में कोरोना संक्रमण का प्रभाव बढ़ता ही जा रहा है. इसी कड़ी में गरखा थाना के एएसआई की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद से पूरे थाने में हड़कंप मचा हुआ है.

बताया जाता है कि दो-चार दिन से गरखा थाना के एएसआई को सर्दी और खांसी थी. वहीं, शुक्रवार को मेडिकल टीम गरखा थाना पहुंची और एएसआई को अपने साथ ले गई. इस दौरान मेडिकल टीम ने दर्जनों पुलिस कर्मियों का सैंपल लिया. बता दें कि जिले में कुल 800 के करीब कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हो चुकी है, लेकिन जिलेवासी लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बिल्कुल नहीं करते हैं.

गरखा थाना के एएसआई कोरोना पॉजिटिव

डाकघर में भी कोरोना के मरीज
इसके साथ ही बता दें कि मरहौरा थाने के एक वरीय पुलिस अधिकारी, उनका बॉडी गार्ड और ड्राइवर सहित डेढ़ सौ लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, सोनपुर मुख्य डाकघर में गुरुवार को अचानक एक सहायक की तबीयत खराब हो जाने से डाक विभाग में हड़कंप मच गया था. उन्हें बुखार सर्दी और खांसी की शिकायत थी. इसके पहले दो डाक सहायक पहले से ही होम क्वारंटीन में है. जिसमें एक कर्मी का सैंपल लिया गया और जांच में वह पॉजिटिव पाए गए हैं.

सर्किल इंस्पेक्टर सहित 3 कांस्टेबल पॉजिटिव
इसके अलावा डाकघर के ठीक बगल में स्थित सोनपुर थाना के एक सर्किल इंस्पेक्टर समेत 3 कॉन्स्टेबल भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, सोनपुर के विधायक रामानुज प्रसाद और उसके पीए की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि बॉडीगार्ड और ड्राइवर की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव है. साथ ही सोनपुर के स्टेट बैंक आप इंडिया की एक महिला अधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details