सारण:जिले के तरैया थाना क्षेत्र के गलिमापुर गांव स्थित कब्रिस्तान से पुलिस ने 24 घंटे की मशक्कत के बाद 11 दिन पहले दफनाई गई महिला के शव को निकालने की कार्रवाई की है. इस दौरान गलिमापुर बस्ती के अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के विरोध के कारण पुलिस को कब्र से शव को निकालने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस दौरान गलिमापुर गांव पुलिस छवनी में तब्दील नजर आया.
कब्र से निकाला गया महिला का शव
बता दें कि गलिमापुर गांव निवासी शहनवाज की पत्नी शहीना खातून को उसके परिजनों ने चार जून की रात में दहेज के लिए हत्या कर शव को आनन फानन में दफना दिया था. इस संबंध में सिवान जिले के लकड़ी नवीगंज ओपी थाना क्षेत्र के लखनौरा गांव निवासी मृतका के परिजन ने दहेज के लिए ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाया था. परिजनों ने इस मामले में 8 जून को प्राथमिकी दर्ज करायी थी. दर्ज प्राथमिकी और कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस शनिवार को गलिमापुर गांव स्थित कब्रिस्तान के कब्र से शव निकालने पहुंची. जिसका समुदाय के सैकड़ों लोगों ने जमकर विरोध किया. जिस कारण शनिवार को शव नहीं निकाला जा सका.