छपराः सारण जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) को देखते हुए पुलिस द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. साथ ही अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर भी अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. शांतिपूर्वक चुनाव कराने हेतु बनियापुर लहलादपुर प्रखंड में कुल 2600 से अधिक पुलिस पदाधिकारियों और बलों को प्रतिनियुक्त किया गया है. प्रखंड में फ्लैग मार्च किया और लोगों को शांतिपूर्वक मतदान में भाग लेने की अपील की.
यह भी पढ़ें- Bihar Panchayat Election 2021: 8वें चरण के चुनाव प्रचार का आज थम जाएगा शोर, 24 को मतदान
आठवें चरण में होने वाले बनियापुर लहलादपुर प्रखंड के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु पूरे प्रखंड में 2 सुपर जोनल, 18 जोनल एवं 66 सेक्टर में विभक्त कर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं अतिरिक्त बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है. जिला अनुमंडल एवं थाना स्तर पर क्विक रिस्पांस टीम एवं 92 मोटरसाइकिल दस्ता का भी गठन किया गया है. इसके साथ ही 4 लेयर में गश्ती दल की व्यवस्था की गई है. आज इन सभी जगहों पर पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. लोगों से शांतिपूर्वक मतदान में भाग लेने की अपील की.
अष्टम चरण में बनियापुर लहलादपुर प्रखंड में दिनांक 24 नवंबर को मतदान होना है. चुनाव को स्वच्छ निष्पक्ष भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु विगत दिनों से सारण पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. पंचायत चुनाव 2021 के मद्देनजर अब तक की गई कार्रवाई में अभी तक जिले में 2451 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 200 वारंट का निष्पादन किया गया है. 17 अवैध हथियारों की बरामदगी, 45 कारतूस को बरामद किया गया है. जिसमें एक खोखा है. बरामद बम की संख्या 7 है. शराब 59997.87 लीटर बरामद किया गया है. मद्यनिषेध में दर्ज कांड 1145 हैं.
मद्यनिषेध कांड में गिरफ्तारी 1181 है. सीसीए के अंतर्गत कुख्यात अपराधी कर्मी के विरुद्ध बिहार राज्य अपराध नियंत्रण अधिनियम 1961 के तहत कुल 257 लोगों के विरुद्ध प्रस्ताव समर्पित किया गया है. धारा 107/116/110 के अंतर्गत की गई निरोधक कार्रवाई की संख्या 39790 व्यक्ति है. बाउंड डॉन किए गए व्यक्तियों की संख्या 10841 है. जबकि लाइसेंस सत्यापन की संख्या 2713 है. लाइसेंस फॉर्म जमा करने की कुल संख्या 509 है. लाइसेंस रद्द करने की संख्या 32 है. आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में दर्ज की गई संख्या 39 है. इसके दौरान जुर्माने के रूप में 29,23000 रुपए की वसूली की गई है.
यह भी पढ़ें- 8 वें चरण के पंचायत चुनाव को लेकर इंडो-नेपाल सीमा पर बढ़ी चौकसी
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP