सारण (छपरा): खैरा थाना पुलिस ने 30 दिसंबर की रात थाना क्षेत्र के खैरा निवासी सलेन साह के घर में हुई डकैती कांड (robbery In chapra) का उद्भेदन कर लिया है. सलेन साह ने 80 हजार रुपये नकद, कीमती सामान एवं जेवरात लूटने के मामले में नौ अज्ञात को आरोपित किया था. डकैती में शामिल छह अपराधियों (Criminals Arrested In Saran) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें- पटना में ज्वेलरी दुकान में लूटपाट और हत्या का खुलासा, 3 अभियुक्त चढ़ें पुलिस के हत्थे
अपराधियों के पास से लूट की मोबाइल, लूट के बाद हिस्से में मिले नकद रुपये भी बरामद किए गए हैं. एसपी के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया था. एसआइटी एवं खैरा थाना पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य के आधार पर खैरा थाना क्षेत्र के पटेढा निवासी बच्चा नट के पुत्र संजीत नट को गिरफ्तार किया. उसके पास से लूट का मोबाइल फोन बरामद किया गया.
ये भी पढ़ें- Crime In Rohtas: लूट का विरोध करने पर ट्रक ड्राइवर की गोली मारकर हत्या, खलासी की हालत गंभीर
संजीत की निशानदेही पर इस डकैती कांड में शामिल अन्य बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. उसमें खैरा थाना क्षेत्र के तुजारपुर निवासी शिवलाल सिंह के पुत्र सोनू कुमार सिंह के पास से लूटे गए रुपये में से तीन हजार नकदी मिले. मढौरा थाना क्षेत्र के देवबहुआरा निवासी दुखन नट के पुत्र भीम नट के पास से हिस्से में मिले दो हजार रुपये बरामद किए गए. गिरफ्तार अन्य बदमाशों में पटेढा के सुरेश नट का पुत्र शिव नट, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाजितपुर तुर्कवलिया निवास सुरेश राय का पुत्र अभिषेक राय उर्फ बच्चा राय एवं अमनौर निवासी शिवनाथ नट का पुत्र सुनिल नट शामिल है.